नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर फर्जी आधार कार्ड (Fake Aadhar Card) और मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card) बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि बीते मंगोलपुरी के रहने वाले उमेश चंदर और बुराड़ी के रहने वाले रवि सचदेवा को शनिवार को इस संबंध में गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस के मुताबिक आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक प्राइवेट बैंक की शिकायत पर मामला दर्ज कर यह गिरफ्तारियां की हैं. दरअसल बैंक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि ठगों के गिरोह ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर उससे कई क्रेडिट और डेबिट कार्ड इश्यू करवा लिया था. आर्थिक अपराध शाखा ने बीते चार नवंबर को कार्रवाई करते हुए शातिर गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से सैकड़ों डेबिट और क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, कैश और जेवर बरामद किए थे.
शाखा के जॉइंट पुलिस कमिश्नर ओ.पी मिश्रा ने कहा कि जांच के दौरान गिरोह के सदस्यों ने खुलासा किया कि चंदर और सचदेवा ने विभिन्न बैंकों से क्रेडिट और डेबिट कार्ड हासिल करने के लिए उनके लिए जाली दस्तवाजों के आधार पर पैन कार्ड, आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र बनाए थे.
मिश्रा ने कहा कि बाद में पुलिस ने चंदर और सचदेवा को गिरफ्तार कर लिया.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aadhar card, Crime News, Delhi news, Delhi police, Eow, Voter ID
FIRST PUBLISHED : November 10, 2020, 18:52 IST