नई दिल्ली. दिल्ली के आदर्श नगर इलाके (Adarsh Nagar Area) में आज गुरुवार सुबह उस समय हडकंप मच गया जब एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. यह हत्या बीती रात बुधवार को हुई एक झड़प का बदला लेने के मकसद से की गई. पुलिस (Delhi Police) ने मृतक युवक के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन नाबालिगों को पकड़ लिया है और वारदात में इस्तेमाल चाकू भी जब्त कर लिया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आदर्श नगर पुलिस को लाल बाग इलाके में किसी युवक को चाकू मारने की पीसीआर कॉल मिली थी. पीसीआर कॉल मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को नजदीक के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक की पहचान लाल बाग, आजादपुर में रहने वाले मोनू (25) के रूप में हुई है. पुलिस ने घटना की जानकारी उसके परिवार को दी.
ये भी पढ़ें: छावला रेप केस: बलात्कार के बाद दरिंदो ने डाला था पीड़िता की आंखों में तेजाब, 10 साल बाद SC में सुनवाई आज
पुलिस ने वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और सूत्रों की सहायता से इलाके में रहने वाले तीन नाबालिगों को पकड़ लिया है जिनके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू आदी भी जब्त किया गया है. तीनों से पूछताछ करने पर पता चला कि तीनों को मृतक मोनू से किसी बात को लेकर बीते बुधवार रात को झगड़ा हुआ था जिसमें हाथापाई की भी नौबत आ गई थी.
उस समय तो नाबालिग और मोनू वहां से चले गए थे. लेकिन नाबालिग उससे बदला लेना चाहते थे. सुबह वो चाकू लेकर आए और जब मोनू उनको मिला तो उससे रात के झगड़े को लेकर ही कहासुनी हुई. झगड़े के बीच नाबालिग ने उसके चाकू घोप दिया और भाग गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Cruel murder, Delhi Crime, Delhi news, Delhi police