दिल्ली के बाहरी इलाके में भीषण सड़क हादसे में युवती की मौत हो गई.
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाहरी इलाके में रोंगटे खड़े कर देने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है. शराब के नशे में चूर पांच युवक अपनी बलेनो कार से युवती को करीबन 10 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए. सूत्रों के मुताबिक पीड़ित युवती एक कार्यक्रम में ड्यूटी कर स्कूटी से अमन विहार स्थित अपने घर लौट रही थी. इस घटना के दौरान उस पीड़िता की कई सारी हड्डियां टूट गईं और उसकी मौत हो गई. मौके पर कुछ चश्मदीदों के मुताबिक उस पीड़िता की हालत ऐसी हो गयी थी कि उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं बचा था.
युवती के शव की हुई बुरी हालत
ये सड़क दुर्घटना उस समय सामने आई है, जब नए साल के जश्न को लेकर पूरी दिल्ली पुलिस सड़क पर थी. इस वारदात के दौरान युवती कार में फंसी रही. वो बेहद चीख रखी थी ,चिल्ला रही थी लेकिन किसी शख्स ने उसकी मदद नहीं की. युवती के शव की हालत बहुत ही खराब हो गई थी. युवती के दोनों पैर, सिर व शरीर के अन्य हिस्से बुरी तरह से कुचल गए थे. दिल्ली स्थित सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
5 युवक हुए गिरफ्तार
युवती के शव की पोस्टमार्टम प्रक्रिया चल रही है. आरोपी युवकों का कहना है कि वह शराब के नशे में थे और कार में तेज आवाज में गाने चला रखे थे. इस कारण उन्हें कार में युवती के फंसे होने का पता नहीं चला. वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने इस घटना पर टिप्पणी की. पकड़े गए युवकों की पहचान दीपक खन्ना, कृष्ण, अमित खन्ना, मिथुन और मनोज मित्तल के रूप में हुई है.
दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष ने पुलिस को जारी किया समन
स्वाती मालीवाल ने कहा कि दिल्ली के कंझावला में एक लड़की की नग्न अवस्था में लाश मिली है. बताया जा रहा है कि कुछ लड़कों ने नशे की हालत में गाड़ी से उसकी स्कूटी को टक्कर मारी और उसे कई किलोमीटर तक घसीटा. ये मामला बेहद भयानक है, मैं दिल्ली पुलिस को हाजिरी समन जारी कर रही हूं. पूरा सच सामने आना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi, Road accident