होम /न्यूज /crime /Delhi Crime: सूअर चोरी के व‍िवाद में युवक की पत्‍थर से पीट पीटकर हत्‍या, दो आरोपी दबोचे

Delhi Crime: सूअर चोरी के व‍िवाद में युवक की पत्‍थर से पीट पीटकर हत्‍या, दो आरोपी दबोचे

त‍िमारपुर इलाके में एक युवक की पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुल‍िस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. (सांकेत‍िक इमेज)

त‍िमारपुर इलाके में एक युवक की पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुल‍िस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. (सांकेत‍िक इमेज)

Delhi Crime News: ग‍िरफ्तार आरोप‍ियों ने खुलासा क‍िया क‍ि युवक को अगवा कर उसकी पत्थर से पीट-पीटकर हत्या की. जांच में पत ...अधिक पढ़ें

नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली पुल‍िस (Delhi Police) के नॉर्थ ज‍िला अंतर्गत त‍िमारपुर इलाके में एक युवक की पत्थर से पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी गई थी. हत्‍या के बाद शव की पहचान करना मुश्‍क‍िल था. लेक‍िन घटना के एक द‍िन बाद मृतक के प‍िता ने शव की पहचान अपने बेटे अरूण के रूप में कर ली. इस मामले में पुल‍िस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ग‍िरफ्तार आरोप‍ियों में सन्नी और सचिन उर्फ कालू हैं. मामला सूअर चोरी (Pig Theft Dispute) करने का बताया जाता है. पुलिस ने अगवा कर हत्या करने का मामला दर्ज किया है.

Delhi: साउथ द‍िल्‍ली के इन इलाकों में सूअरों की मौत से मचा हडकंप, अफ्रीकन स्‍वाइन फ्लू जांचने को ल‍िए गए सैंपल

नॉर्थ जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने वीरवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आखिरी बार अरूण को बोंडा नामक युवक के साथ देखा गया. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि अरुण आखिरी में कालू और सन्नी के साथ था. पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद सन्नी और सचिन उर्फ कालू को दबोच लिया.

पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि उन्होंने अगवा कर उसकी पत्थर से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. पूछताछ के बाद सन्नी और सचिन उर्फ कालू को दबोच लिया. जांच में पता चला कि अरुण ने सूअर पाले हुए थे. सचिन उसके सूअर को चोरी करना चाहता था. यह बात जब अरुण को पता चली तो चार माह पूर्व शराब पीने के दौरान उसका कालू से झगड़ा हुआ था.

इसमें अरुण ने कालू के सिर पर बीयर की बोतल फोड़कर उसे जख्मी कर दिया था. तभी से कालू अरुण से बदला लेना चाहता था. रविवार को शराब पिलाने के बाद आरोपी बातचीत के बहाने बाइक पर बिठाकर गांधी विहार ले गए. वहां तारा चौक पर इसकी पीट-पीटकर हत्या कर आरोपी फरार हो गए.

अरुण अपने परिवार के साथ झड़ौदा माजरा, वजीराबाद में रहता था. इसके परिवार में पिता सतबीर सिंह, भाई भीम सिंह व अन्य सदस्य हैं. अरुण अभी अविवाहित था. वह एरिया में सफाई कर्मचारी का काम करता था. सोमवार दिन में पुलिस को तारा चौक, गांधी विहार, तिमारपुर में एक युवक का शव मिला. काफी प्रयासों के बाद भी उसकी पहचान नहीं हुई. अगले दिन मंगलवार को सतबीर ने शव की शिनाख्त अपने बेटे अरुण कुमार के रूप में की.

Tags: Crime News, Delhi Crime, Delhi news, Delhi police, Pig

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें