धर्मेंद्र शर्मा
करौली. राजस्थान के करौली जिले में अवैध हथियारों और डग्स तस्करी का पुलिस ने पर्दाफाश हुआ है. हिंडौन सिटी के नई मंडी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी के दौरान 95 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से एक देशी कट्टा भी बरामद किया है. जब्त स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपये कीमत बताई जा रही है. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.
जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नारायण टोगस ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हिंडौन-महुआ मार्ग स्थित महू पुलिस चौकी पर नाकाबंदी की जा रही थी. इस दौरान एक युवक बुलेट मोटरसाइकिल पर संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को अपना नाम राजबहादुर उर्फ राज कसाना (23 वर्ष), निवासी नाहिडा थाना सलेमपुर, दौसा हाल जिला अग्रसेन कॉलेज के पास किशन नगर हिंडौन सिटी बताया. आरोपी की तलाशी में पुलिस ने उसके पास 95 ग्राम स्मैक, एक अवैध देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किया है.
दो साल से कर रहा है तस्करी
आरोपी ने पूछताछ में यह भी बताया कि वो लगभग दो साल से स्मैक तस्करी काम कर रहा है. वो और उसका साथी वीरेंद्र मध्य प्रदेश के निवासी लाला पठान नामक युवक से स्मैक खरीद कर यहां लाते हैं. इसके बाद इस स्मैक को वो रविंद्र उर्फ रेबू, धीरज, भोला पुजारी के जरिए अनिकेत, नीरज बेनीवाल, कुलदीप के पास बेचने के लिए सप्लाई करता है.
आरोपी के विरुद्ध लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं, जिनमें से 10 मुकदमे एनडीपीएस एक्ट में है. उस पर 5,000 रुपये का इनाम घोषित था.
.
Tags: Crime News, Drug smuggler, Drug Smuggling, Karauli news, Rajasthan news in hindi
नसीरुद्दीन शाह फिर आया गुस्सा, बोले- 'देश में मुस्लिमों से नफरत करना आजकल फैशन बन गया है लेकिन...'
कौन है ऋतुराज गायकवाड़ की जिंदगी की VVIP? खुद दुनिया को बताई सच्चाई, अभी से शादी की मिलने लगी बधाई
गर्मी में यह फल ही नहीं इसके बीज भी हैं बेहद करामाती, बॉडी से निकाल देंगे चर्बी, 5 अन्य फायदे भी कर देंगे हैरान