आकाश गौर
मुरैना. जलीय जीवों के लिए संरक्षित चंबल नदी में अवैध रेत उत्खनन से मछली, डॉल्फिन, घड़ियाल और मगरमच्छों सहित अन्य जीवों पर संकट खड़ा हो रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन समय-समय पर कार्रवाई करता है, लेकिन कुछ दिन खामोश रहने के बाद फिर यह गोरखधंधा शुरू हो जाता है.
मध्य प्रदेश के मुरैना में टास्क फोर्स की टीम ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर खनन माफिया के ठिकानों पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए दबिश दी है, लेकिन रेत माफिया का नेटवर्क इतना मजबूत है कि कार्रवाई करने गई टीम के पहुंचने से पहले ही वो अपने वाहनों को लेकर वहां से फरार हो जाते हैं. हालांकि, टास्क फोर्स की टीम ने अवैध रेत के डंप को जेसीबी की मदद से नष्ट कर दिया.
बता दें कि, जलीय जीवों के लिए संरक्षित की गई चंबल नदी में अवैध रेत का परिवहन बड़े स्तर पर किया जाता है. जिले के दर्जनभर घाटों से ट्रैक्टर ट्रॉली दिन भर अवैध रेत का परिवहन करते हैं. इससे चंबल नदी में रहने वाले जलीय जीवों के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है.
टास्क फोर्स और जिला प्रशासन पुलिस की मदद से राजघाट पुल के पास पहुंचकर बड़ी कार्रवाई की है. टास्क फोर्स की टीम में चार हजार घन मीटर अवैध रेत के डंप को जब्त कर उसे जेसीबी से मौके पर ही नष्ट कर दिया.
एसडीओ भूरा गायकवाड ने बताया कि ऐसी शिकायत मिल रही थी कि अवैध रेत का उत्खनन किया जा रहा है. इस पर हमलोगों ने आकर कार्रवाई की है. अवैध रेत का डंपर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है. फिलहाल माफिया के वाहन नहीं मिले हैं. अगर कोई ट्रैक्टर या अन्य वाहन मिलते तो उन पर भी कार्रवाई की जाती.
.
Tags: Chambal River, Illegal Mining, Morena news, Mp news
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!