होम /न्यूज /crime /Jaisalmer: बिजली टावर का एंगल चुराने वाले 5 शातिर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

Jaisalmer: बिजली टावर का एंगल चुराने वाले 5 शातिर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

पुलिस गिरफ्त में पांचों आरोपी

पुलिस गिरफ्त में पांचों आरोपी

बिजली टावरों से एंगल चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए थाना अधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम का गठन कर ...अधिक पढ़ें

    श्रीकांत व्यास

    जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर जिले में आए दिन पवन चक्की के पार्ट्स, सौर ऊर्जा संयंत्र की सौर प्लेट चोरी होने के मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन, अब चोरों ने बिजली टावर पर हाथ साफ कर दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से चुराया गया माल और वाहन भी बरामद किया है.

    मिली जानकारी के मुताबिक, नोख थाना में अविनाश कुमार पांडेय पुत्र सालीगराम पांडे निवासी इम्पेरियन सोसायटी जयसिंहपुरा भाखरोटा जयपुर हाल एईएन 220 केवी भडला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बीते चार फरवरी को सुबह के समय भडला बिकमपुर 220 केवी बिजली लाइन की पेट्रोलिंग की तो 220 केवी बिजली लाइन के सरहद बोडाना में स्थित टावरों को गिराकर कुछ लोग एंगल चोरी कर ले गए थे.

    बिजली टावरों से एंगल चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए थाना अधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई. साइबर सेल के सहयोग से पुलिस ने आरोपी सुभाष, अशोक, सुरेन्द्र, राकेश और महेन्द्र को हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपियों ने चोरी में संलिप्तता स्वीकार की जिसके बाद पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किया गया माल और चोरी में इस्तेमाल गैस सिलेंडर मय कटर बरामद किया है.

    पुलिस इनसे आगे भी पूछताछ कर इनके गिरोह के बारे में और जानकारी जुटा रही है.

    Tags: Crime News, Jaisalmer news, Rajasthan news in hindi, Theft

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें