पुलिस गिरफ्त में पांचों आरोपी
श्रीकांत व्यास
जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर जिले में आए दिन पवन चक्की के पार्ट्स, सौर ऊर्जा संयंत्र की सौर प्लेट चोरी होने के मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन, अब चोरों ने बिजली टावर पर हाथ साफ कर दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से चुराया गया माल और वाहन भी बरामद किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, नोख थाना में अविनाश कुमार पांडेय पुत्र सालीगराम पांडे निवासी इम्पेरियन सोसायटी जयसिंहपुरा भाखरोटा जयपुर हाल एईएन 220 केवी भडला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बीते चार फरवरी को सुबह के समय भडला बिकमपुर 220 केवी बिजली लाइन की पेट्रोलिंग की तो 220 केवी बिजली लाइन के सरहद बोडाना में स्थित टावरों को गिराकर कुछ लोग एंगल चोरी कर ले गए थे.
बिजली टावरों से एंगल चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए थाना अधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई. साइबर सेल के सहयोग से पुलिस ने आरोपी सुभाष, अशोक, सुरेन्द्र, राकेश और महेन्द्र को हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपियों ने चोरी में संलिप्तता स्वीकार की जिसके बाद पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किया गया माल और चोरी में इस्तेमाल गैस सिलेंडर मय कटर बरामद किया है.
पुलिस इनसे आगे भी पूछताछ कर इनके गिरोह के बारे में और जानकारी जुटा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Jaisalmer news, Rajasthan news in hindi, Theft
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत
Realme-Xiaomi की बोलती होगी बंद! 13 हजार से कम में Samsung लाया 5G फोन, फीचर्स जानकर नहीं होगा यकीन!