मृतक लड़की अंजलि की दोस्त निधि ने बताया कि आरोपी मेरे घर पहुंच गए थे.
नई दिल्ली. कंझावला कांड में पीड़िता की दोस्त निधि, जो कि घटना के वक्त उसके साथ स्कूटी पर मौजूद थी, ने मंगलवार को घटना से जुड़े कई अहम खुलासे किए और कहा कि रात के लगभग 2 बजे यह घटना हुई थी. निधि ने न्यूज18 से बातचीत में कहा, ‘मृतक अंजलि की बॉयफ्रेंड से कोई लड़ाई हुई थी और फिर उसने वहां से चलने को कहा. उसने कहा कि वह स्कूटी चलाएगी, लेकिन वह नशे में थी, उसके जिद की गाड़ी चलाने की. पहले हम एक ट्रक से भिड़ते-भिड़ते बचे. ब्रेक लगाकर बचे.’
निधि ने कहा, ‘अंजलि ने फिर भी मुझे स्कूटी नहीं चलाने दी और मुझसे हाथापाई करके फिर स्कूट चलाने लगी. वो उस कार में फंस गई थी. वो चिल्लाई भी थी कि मुझे बचाओ, मुझे बचाओ… फिर भी उनलोगों ने गाड़ी नहीं रोकी. उन्हें पता था कि लड़की गाड़ी के नीचे फंसी है, लेकिन फिर भी उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी.’ पीड़िता की दोस्त ने आगे बताया, वो लड़के अंजलि और मुझे नहीं जानते थे. गाड़ी के शीशे ब्लैक थे. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था. ये रात 2 बजे का मामला है. मेरे घर पर आ गए थे वो.’
कंझावला में एक सड़क पर पीड़िता निर्वस्त्र हालत में मिली थी
पुलिस के अनुसार, युवती अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाली थी. 31 दिसंबर की रात को उसकी स्कूटी कार से टकरा गई और वह कार के नीचे फंस गई. उसे करीब 12 किलोमीटर तक घसीटा गया था और कंझावला में एक सड़क पर वह निर्वस्त्र अवस्था में पायी गई. सुल्तानपुरी की रहने वाली महिला एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में ‘पार्ट-टाइम’ काम करती थी और घटना के समय नए साल की पूर्व संध्या पर काम पर गई हुई थी.
कथित तौर पर कार में सवार पांच लोगों पर सोमवार को गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस पर हालांकि मामले में ‘ढुलमुल जांच’ करने का भी आरोप लगा. पांचों आरोपियों को सोमवार को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi police