हल्द्वानी. प्रैंक का एक हैरान करने वाला मामला ऐसे सामने आया कि शहर के एक प्रसिद्ध डॉक्टर दो दिनों से परेशान होते रहे. मोबाइल फोन की 20 सेकेंड की कॉल ने डॉक्टर और उनके परिवार की नींद और चैन दोनों छीन लिये. यह कॉल उत्तर प्रदेश के हापुड़ से आया था, जिसमें डॉक्टर को जान से मारने की धमकी देकर भारी भरकम फिरौती की मांग की गई थी. घबराकर डॉक्टर ने जब पुलिस की शरण ली और पुलिस कॉलर तक पहुंची तो सभी दंग रह गए.
दरअसल हल्द्वानी के एक मशहूर ईएनटी स्पेशलिस्ट हैं डॉक्टर वैभव कुच्छल. डॉ. कुच्छल कुछ महीने पहले मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के ईएनटी डिपार्टमेंट हेड की पोस्ट से इस्तीफा दे चुके हैं. अब वह रामपुर रोड पर अपना अस्पताल चलाते हैं, लेकिन सोमवार को कुछ ऐसा हुआ कि कुच्छल हड़बड़ाकर पुलिस थाने पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगाने लगे. कुच्छल के नंबर पर एक कॉल आया था, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी देकर तीन करोड़ रुपये मांगे गए थे.
डॉ. कुच्छल इस कॉल से इसलिए भी घबराए हुए थे क्योंकि उनके बच्चे के अपहरण की भी धमकी दी गई थी. शहर के हाई प्रोफाइल डॉक्टर से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस ने जांच में देरी नहीं की. नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले की गंभीरता देखते हुए पांच स्पेशल टीमें बनाई और उन्हें घटना के खुलासे का जिम्मा सौंपा. फिर जांच के दौरान जो खुलासा हुआ, हर कोई हैरान रह गया.
नन्हे यू-ट्यूबर ने किया था फ़िरौती का कॉल!
पुलिस का दावा है कि कुच्छल को किसी अपहरणकर्ता या अपराधी ने फोन कॉल नहीं किया था बल्कि कॉल करने वाला कक्षा तीन का, आठ साल का एक नन्हा यू-ट्यूबर था. उसने प्रैंक कॉल करने के चक्कर में डॉक्टर साहब को धमका डाला. पुलिस के मुताबिक बच्चा उत्तर-प्रदेश के हापुड़ का रहने वाला है, जिसे माता-पिता के साथ पूछताछ के लिए हल्द्वानी लाया गया. यह मामला बाल विभाग को सौंपा गया और पूछताछ के दौरान बच्चे ने कॉल करना कबूल किया.
बच्चे ने पूछताछ में बताया कि डॉक्टर को कॉल पर डराकर उसे अच्छा लगा. उसने फिर कॉल किया, लेकिन डॉक्टर ने फोन नहीं उठाया. बच्चे ने कहा कि वह कन्फर्म हो गया कि उसका प्रैंक सफल हुआ. इसके बाद वह अपनी मस्ती में खो गया. पुलिस के घर पहुंचने पर बात खुली तो बच्चे के माता पिता ने माफी मांगी. राजमिस्त्री का काम करने वाले पिता का कहना है कि वह काम पर जाते हैं तो बच्चा फोन से खेलता है और यूट्यूब पर वीडियो भी बनाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Fake Call, Uttarakhand Police
HBD: इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ भोजपुरी फिल्मों में आई हैं Yamini Singh, पहली ही मूवी से लोगों को बनाया दीवाना
बेबी शॉवर में देखते ही बनती है Pranitha Subhash की एलिगेंट ज्वैलरी, पारंपरिक लुक में कयामत ढाते दिखीं एक्ट्रेस
Charmy Kaur Birthday: 40 से ज्यादा फिल्मों में दिख चुकीं है 35 साल की चार्मी, फिर छोड़ दी एक्टिंग और करने...