नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के नॉर्थ वेस्ट जिला अंतर्गत शालीमार बाग इलाके में नकली सीबीआई (CBI) अफसर बनकर कारोबारियों से लूटपाट करने का मामला सामने आया है. लूटपाट की वारदात के बाद से फरार आरोपियों की तलाश में जिला पुलिस टीम जुटी हुई है. बदमाशों ने सीबीआई अधिकारी बताकर स्कूटी सवार कारोबारी से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलने और शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों (CCTV Camera) और मोबाइल फोन कॉल डिटेल खंगालने में लगी है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे शालीमार बाग पुलिस को एक पीसीआर (PCR) कॉल मिली थी. इसमें कॉलर ने बताया कि बीए ब्लॉक मैन मार्केट, मंदिर के पास शालीमार बाग इलाके से खाकी पेंट पहने दो युवक खुद को सीबीआई (CBI) अफसर बताकर 6 लाख रुपए छीन ले गए हैं.
इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. स्वरूप नगर इलाके के रहने वाले अनिल ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि आजादपुर स्थित भडोला गांव में उनकी कपड़े की दुकान है. शाम करीब साढ़े तीन बजे पीतमपुरा से अपने रिश्तेदार को लेकर सदर बाजार (Sadar Bazar) के लिए स्कूटी से निकले थे.
ये भी पढ़ें: ATM तोड़कर नगदी लूटना चाहता था आरोपी, टेक्नीकल सर्विलांस की मदद से हुआ गिरफ्तार
वारदात वाली जगह जब वे पहुंचे तो अचानक से पीछे से बाइक सवार दो युवक आए और स्कूटी को रुकवा लिया. इसमें से एक ने पुलिस की वर्दी की तरह ही कपड़े पहने हुए थे. वहीं दोनों ने खुद को सीबीआई विभाग से बताया. जबकि एक दूसरा उसकी स्कूटी पर बैठ गया. रिश्तेदार के पास बेग में छह लाख रुपए रखे हुए थे. दोनों उनको लेकर अशोक विहार स्थित डीसीपी ऑफिस के पास ले गए.
लेकिन एक युवक जो स्कूटी पर बैठा था वह अचानक उतर गया. जबकि बाइक चालक रिश्तेदार को धमकी देकर बैग लेकर चला गया. कुछ देर तक वे वहीं पर खड़े रहे. बाद में जब पुलिस को मामले की जानकारी दी तो पुलिस ने उस रूट पर लगे कुछ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली.
पुलिस इस मामले में मुखबिरी होने का एंगल देख रही है. इसके पीछे किसी जानकार की साजिश होने की संभावना जताई जा रही है. क्यूंकि बदमाशों को बेग में रखे रुपए के बारे में सूचना कैसे मिली. पुलिस दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों और उनकी फोन डिटेल निकालने में जुट गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CBI, Crime News, Delhi Crime, Delhi news, Delhi police, Looting and robbery
कहीं अलग से नमक मांगना है बदतमीजी तो कहीं प्लेट में भोजन छोड़ना है जरूरी! विचित्र हैं खाने से जुड़े 8 नियम
PHOTOS: गर्मी में सर्दी का एहसास, लाहौल-स्पीति में ताजा बर्फबारी से 0 डिग्री पहुंचा पारा
Cannes 2022 से सामने आया नरगिस फाखरी का गॉर्जियस लुक, रेड कार्पेट पर 'डिज्नी की राजकुमारी' की तरह बिखेरा जलवा