होम /न्यूज /crime /ATM कार्ड एक्टिवेट करने के नाम पर लाखों की ठगी, मौज-मस्ती के लिए देते थे वारदातों को अंजाम

ATM कार्ड एक्टिवेट करने के नाम पर लाखों की ठगी, मौज-मस्ती के लिए देते थे वारदातों को अंजाम

नालासोपारा इलाके से 2 ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया जो ATM कार्ड से ठगी को अंजाम देते थे. (File Photo)

नालासोपारा इलाके से 2 ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया जो ATM कार्ड से ठगी को अंजाम देते थे. (File Photo)

ATM card fraud: दोनों आरोपियों के पास से 5 अलग- अलग बैंकों के डमी एटीएम कार्ड, 2 मोबाइल फोन और 15 हज़ार कैश पुलिस ने जब् ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

दोनों आरोपी बैंक में ग्राहक बनकर खड़े रहते थे और मौका देखकर बुजुर्ग नागरिकों को मदद के नाम पर चूना लगा देते थे
ठगी के रुपये से दोनों आरोपी पब और लॉज में जाकर मौज-मस्ती करते थे
दोनों आरोपियों के पास से 5 अलग- अलग बैंकों के डमी एटीएम कार्ड, 2 मोबाइल फोन और 15 हज़ार कैश पुलिस ने जब्त किया

मुंबई. पुलिस ने नालासोपारा इलाके से 2 ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम (ATM Card) कार्ड एक्टिवेट करने में मदद के नाम पर ठगी कर लोगों के खातों (Bank Account) से लाखों रुपये निकाल लेते थे. दोनों आरोपी बैंक में ग्राहक बनकर खड़े रहते थे और मौका देखकर बुजुर्ग नागरिकों को मदद के नाम पर चूना लगा देते थे. ठगी के रुपये से यह दोनों पब और लॉज में जाकर मौज-मस्ती करते थे.

जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को एक रिटायर्ड महिला टीचर के साथ ठगी होने की जानकारी मिली थी. शिकायत के बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उसमें दो संदिग्ध नजर आए, जो महिला को अपने साथ दूसरे एटीएम में कार्ड एक्टिवेट करने के बहाने लेकर गए थे. सीसीटीवी से मिले सुरागों के जरिए शक के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की. गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने दोनों को नालासोपारा से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक महिला ने बैंक से एटीएम कार्ड मंगवाया था. जब वह कार्ड लेकर बैंक गई तो बैंक का कर्मचारी जब एटीएम कार्ड को एक्टिवेट कर रहा था, उसी वक्त एक ठग ग्राहक बनकर बैंक के एटीएम मशीन के पास खड़ा होकर महिला के एटीएम कार्ड का पिन देख रहा था.

थोड़ी देर बाद जब एटीएम एक्टिवेट नही हो सका तो ठग ने महिला को बताया कि वह दूसरे एटीएम सेंटर में जाकर तुरंत कार्ड एक्टिवेट कर सकता है. वह महिला को अपने साथ लेकर गया. कुछ दूर जाने के बाद उस टैक्सी में दूसरा ठग भी दाखिल हो गया. दोनों ने मिलकर महिला को एसबीआई एटीएम सेंटर लेकर गए वहां एटीएम कार्ड को एक्टिव कर महिला को दूसरा डमी कार्ड देकर भेज दिया और असली एक्टिवेटिड एटीएम कार्ड से महिला के एकाउंट से तुरंत 40 हजार रुपये निकाल लिए. इसके बाद वह दूसरे एटीएम से महिला के कार्ड से पैसे निकालते रहे. दोनों आरोपियों के पास से 5 अलग- अलग बैंकों के डमी एटीएम कार्ड, 2 मोबाइल फोन और 15 हज़ार कैश पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी काफी पढ़े लिखे हैं। इनके ऊपर 5 से ज्यादा ठगी के मामले दर्ज हैं.

Tags: ATM Theft, Bank, Mumbai police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें