होम /न्यूज /crime /अयोध्या में 1 महिला समेत 4 शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों के आभूषण और अवैध हथियार बरामद

अयोध्या में 1 महिला समेत 4 शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों के आभूषण और अवैध हथियार बरामद

सीओ रुदौली के साथ पकड़े गए चोर

सीओ रुदौली के साथ पकड़े गए चोर

कोतवाली रुदौली पुलिस ने बताया कि इनके पास से चोरी के चांदी के पांच जोड़ी पायल, सोने की एक बाल वाली चोटी, एक जोड़ी चांदी ...अधिक पढ़ें

कृष्णा बहादुर

अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. कोतवाली रुदौली पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को आभूषण चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तलाशी में इनके पास से चोरी के काफी आभूषण, अवैध असलहा और कारतूस बरामद किया है.

सीओ रुदौली सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि अली पब्लिक स्कूल के आम के बाग के पास से मोहम्मद रहमान और उसके भाई अल्ताफ उर्फ कल्लू रहमान की पत्नी रुबीना व मोहम्मद शोएब निवासी मोहल्ला सफी नगर पूरे खान कोतवाली रुदौली को गिरफ्तार किया गया है.

आपके शहर से (अयोध्या)

अयोध्या
अयोध्या

पुलिस ने बताया कि इनके पास से चोरी के चांदी के पांच जोड़ी पायल, सोने की एक बाल वाली चोटी, एक जोड़ी चांदी के हाथ फूल, एक चांदी का ब्रेसलेट, सोने की दो जोड़ी झुमकी, सोने के दो मांग टीका, एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी सोने का झाला, सोने का एक जोड़ी टॉप्स, सोने की एक नथिया व सोने का एक मंगलसूत्र बरामद हुआ है. आरोपी मोहम्मद रहमान व शोएब के पास से एक-एक अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया है. आरोपियों ने पूछताछ में कस्बे में कुछ दिन पहले चोरी की बात कबूली है. इन पर सात आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं.

Tags: Ayodhya News, Crime News, Gang of thieves, Up news in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें