होम /न्यूज /crime /Dehradun: गैंगरेप और हत्या का आरोपी 6 साल बाद गिरफ्तार, ऐसे पकड़ा गया 50 हजार का इनामी

Dehradun: गैंगरेप और हत्या का आरोपी 6 साल बाद गिरफ्तार, ऐसे पकड़ा गया 50 हजार का इनामी

आरोपी जयकरण पर 50 हजार रुपये का इनाम था. 

आरोपी जयकरण पर 50 हजार रुपये का इनाम था. 

एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी, लेकिन आरोपी जयकरण शातिराना अंदाज ...अधिक पढ़ें

सतेंद्र बर्त्वाल

देहरादून. पिछले छह साल से फरार चल रहे गैंगरेप और हत्या के आरोपी जयकरण को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वर्ष 2017 में मसूरी कोतवाली थाना क्षेत्र के चूनाखाला के जंगल में आरोपी ने अपने आठ साथियों के साथ एक महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद, जुर्म छिपाने के लिए पीड़िता की हत्या कर दी थी. इस मामले में आरोपी जयकरण के सभी साथी पहले ही पकड़े जा चुके हैं, लेकिन वो लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिये 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

दरअसल, साल 2017 में कोतवाली मसूरी से करीब दो किलोमीटर नीचे चूनाखाला के जंगल में एक महिला का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला था. शव का चेहरा झुलसा हुआ था. मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम के द्वारा जरूरी सबूत इकट्ठा करते हुए महिला की हत्या की आशंका जताई गयी थी. मृतका की पहचान पुरोला उत्तरकाशी निवासी युवती के रूप में हुई थी. जांच के दौरान पता चला कि उसके साथ पहले गैंगरेप हुआ था, फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गयी थी. पहचान छिपाने के लिए मृतका के चेहरे पर तेजाब डाल दिया गया था.

इस संबंध में पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस कार्रवाई करते हुए अभी तक आठ आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इस केस का मुख्य आरोपी जयकरण बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला है. वारदात के बाद वो फरार चल रहा था. उत्तराखंड पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.

एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी, लेकिन आरोपी जयकरण शातिराना अंदाज में वहां से फरार हो जा रहा था. जब भी पुलिस आरोपी को पकड़ने जाती थी, आरोपी नेपाल और बिहार बॉर्डर का फायदा उठाकर नेपाल फरार हो जाता था. लेकिन, मुखबिरों की सूचना पर आरोपी जयकरण को देहरादून के ISBT क्षेत्र से अरेस्ट किया गया है. वो दो दिन पहले देहरादून आया था.

Tags: Crime News, Dehradun news, Dehradun police, Gang Rape, Uttarakhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें