होम /न्यूज /crime /सीकर में नशे के काले कारोबार का पर्दाफाश, कार से 80 किलो गांजा ज़ब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार

सीकर में नशे के काले कारोबार का पर्दाफाश, कार से 80 किलो गांजा ज़ब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार

X
पुलिस

पुलिस की पकड़ में आए गांजा तस्कर

पुलिस सूत्रों की मानें तो सीकर में असम, छत्तीसगढ़ और आस-पास के राज्यों से लगातार गांजा की खेप पहुंच रही है. पुलिस छापेम ...अधिक पढ़ें

रवि पायक

सीकर. राजस्थान के सीकर में मादक पदार्थ की तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 80 किलो गांजा बरामद किया है. सदर थाना अधिकारी अशोक चौधरी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. सीकर सदर थाना अधिकारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांजे से भरी एक कार सीकर रोड खूड़ हाइवे पर जा रही है. इसके बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर उक्त कार को रोका और उसमें सवार दो आरोपियों को पकड़ा.

गिरफ्तार तस्करों में से एक जयपुर का रहने वाला गुड्डू सांसी है. और दूसरा टोंक का रहने वाला हनुमान सांसी है. दोनों आरोपियों को पकड़ने के बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें गांजा से भरे हुए आठ पैकेट मिले. जब्त किया गया गांजा 80 किलोग्राम से ज्यादा है.

पुलिस का कहना है कि यह लोग कहां से गांजा लेकर आ रहे थे इसको लेकर पूछताछ की जा रही है. सीकर जिले में लगातार नशे की खेप पकड़ी जा रही है. पुलिस को जानकारी मिल रही थी कि गांजा तस्कर स्टूडेंट्स को टारगेट कर रहे हैंं. कोचिंग नगरी में स्टूडेंट तक गांजा पहुंचा जा रहा है.

दूसरे राज्यों से आ रहा गांजा, युवाओं तक पहुंच को रोकना बड़ी चुनौती

पुलिस सूत्रों की मानें तो सीकर में असम, छत्तीसगढ़ और आस-पास के राज्यों से लगातार गांजा की खेप पहुंच रही है. पुलिस छापेमारी करते हुए तस्करों को लगातार पकड़ रही है, लेकिन इसके बाद भी सबसे बड़ी चुनौती है कि आखिर मादक पदार्थों को छात्रों तक पहुंचने से कैसे रोका जाए. पुलिस को जानकारी मिली है कि शहर में कई जगह स्टूडेंट को भी इसकी सप्लाई दी जा रही है.

Tags: Crime News, Ganja smuggler, Rajasthan news in hindi, Sikar news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें