गाजियाबाद जिले में शनिवार को एलिवेटिड रोड पर नशे में धुत कुछ युवकों को असलहों का प्रदर्शन करते और शराब पीते हुए देखा गया.
गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में शनिवार को एलिवेटिड रोड पर नशे में धुत कुछ युवकों को असलहों का प्रदर्शन करते और शराब पीते हुए देखा गया. उनका ही एक साथी इसका वीडियो सूट कर रहा था. उनकी फॉच्यूनर कार में तेज संगीत बजाते हुए देखा गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और कार की पहचान होने का दावा किया है.
जानकारी के मुताबिक एक वीडियो, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें कुछ युवक शराब पीते हुए अपनी राइफलों का प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी कार में तेज संगीत को भी सुना जा सकता है. वीडियो को एक मोबाइल फोन से शूट किया गया था. इसमें एक व्यक्ति को नशे की हालत में अपनी बंदूक लोड करते हुए भी दिखाया गया है.
Ye ghaziabad me kya ho rahe hai aaj kal @ghaziabadpolice @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/iLC9L5Dflk
— Tanish Sharma (@TanishS55831776) February 5, 2023
मामला दर्ज का पुलिस ने शुरू की जांच
वीडियो के वायरल होने के बाद, यूपी पुलिस ने इसमें शामिल लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है. यूपी पुलिस ने कार की नंबर प्लेट को भी स्कैन किया और कार के मालिक और ड्राइवर की पहचान की. उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है और फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
कुछ दिन पूर्व इसी रोड पर हुई थी घटना
गौरतलब है कि एलिवेटिड रोड हाल ही में तब सुर्खियों में आया था जब गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल को एक कार ने उसी सड़क पर दो किलोमीटर तक घसीटा था. इंदिरापुरम में एलिवेटेड रोड 10 किलोमीटर लंबी है, जो गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन को दिल्ली की सीमा पर यूपी गेट से जोड़ती है.
इस मामले पर एसीपी इंदिरापुरम सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा, ‘एलिवेटिड रोड पर कुछ व्यक्तियों द्वारा एक फोर्चुनर गाड़ी के साथ मार्ग को अवरुद्ध करते हुए शराब पीते तथा हथियारों का प्रदर्शन के वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेकर थाना इंदिरापुरम पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ghaziabad News, UP news