Dewas Crime: एमपी के देवास जिले में 19 साल की विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. लापता होने के दो दिन बाद उसकी लाश तालाब में मिली. (Photo-News18)
देवास. देवास जिले के नाहर दरवाजा थाना इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक लड़की की लाश तालाब में तैरती हुई मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. उसने शव जब्त कर जिला अस्पताल पहुंचा दिया. पुलिस को जांच में पता चला कि 19 साल की युवती ने डेढ़ साल पहले लव मैरिज की थी. उसके परिजन इस शादी से खुश नहीं थे. लड़की की लाश मिलने से पहले उसके भाई का पति के साथ विवाद हुआ था. पुलिस इस मामले में हर पहलू पर जांच कर रही है. इधर, परिजनों ने भी दो थानों की पुलिस पर जांच में लापरवाही का आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक, 23 मार्च को एक बोट चालक ने नाहर दरवाजा पुलिस को सूचना दी कि राजोदा रोड स्थित तालाब में एक लड़की की लाश तैर रही है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की जांच की. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. इसके बाद पुलिक की जांच में पता चला कि महिला की उम्र 19 साल है और उसका नाम कशिश है. विवाहित महिला राधागंज की रहने वाली थी.
परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप
बताया जा रहा है कि मृतिका दो दिनों से अपने घर से लापता थी. जब वह घर से चली गई और वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने नाहर दरवाजा थाने और कोतवाली थाने में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि दोनों थानों की पुलिस ने मदद करने के बजाए एक जगह से दूसरी जगह चक्कर कटवाए.
डेढ़ साल पहले की थी लव मैरिज
मृतिका के पिता ने बताया कि कशिश ने करीब डेढ़ साल पहले देवास के ही युवक कार्तिक से प्रेम विवाह किया था. परिजनों की नाराजगी के बावजूद उसने कार्तिक से प्रेम विवाह किया था. उसके कुछ समय बाद परिजनों ने उसकी शादी स्वीकार कर ली थी. लड़की के परिजनों ने पुलिस को बताया कि दो दिनों पहले ही लड़की के भाई और पति में कुछ विवाद हुआ था. उसके बाद कशिश घर से बिना बताए चली गई और घर नहीं लौटी. इस घटना की सूचना जैसे ही इलाके में फैली, वैसे ही सनसनी फैल गई. लोगों के बीच चर्चा थी कि लड़की की उम्र महज 19 साल थी. उसे इतना बड़ा कदम नहीं उठाना चाहिए था.
.
Tags: Dewas News, Mp news