Mandla News: मंडला में युवक और युवती तड़पते हुए सड़क पर मिले. लोगों ने पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल भिजवाया. (Photo-News18)
मंडला. मंडला जिले में 29 मार्च को नेशनल हाईवे-30 पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब युवक-युवती सड़क पर लोगों को तड़पते मिले. लोगों ने तुंरत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की. गंभीर हालत देख पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया. यहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई थी. प्राथमिक जांच के बाद उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया गया. युवक-युवती छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बताए जा रहे हैं. जहरीला पदार्थ खाने से पहले युवक ने बाकायदा उसका वीडियो बनाया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि 29 मार्च की दोपहर कुछ लोग नेशनल हाईवे-30 से गुजर रहे थे. इस दौरान एक शख्स ने एक लड़की और लड़के को सड़क पर गिरा पाया. उसने कुछ और लोगों को आवाज दी. सब लोग मिलकर उनके पास गए तो उनके होश उड़ गए. दोनों जिंदा थे और सड़क पर तड़प रहे थे. ये देख लोगों के होश उड़ गए. लोग आपस में ही कई तरह की बातें करने लगे. लोगों ने दोनों की जांच की तो देखा कि उनकी हालत गंभीर हो सकती है. उन्होंने तुरंत डायल 100 को कॉल कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई.
अंजान जहरीला पदार्थ खाने से हालत गंभीर- सिविल सर्जन
पुलिस ने जांच के बाद तुरंत एंबुलेंस को बुला लिया और जिला अस्पताल भिजवाया. यहां सिविल सर्जन विजय धुर्वे ने बताया कि सुबह हमारे पास दो मरीज आए. दोनों छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के रहने वाले हैं. दोनों ने कोई अंजान जहरीला पदार्थ खा लिया है. दोनों की हालत गंभीर है. उनका इलाज जारी है.
पुलिस ने कही ये बात
इस मामले में मंडला एसपी रजत सकलेचा ने कहा कि युवक-युवती कोरिया के हैं. वे दोनों सूरत की तरफ जा रहे थे. इस बीच परिवार वालों से उनकी बात हुई. उसके बाद दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया. प्रथम दृष्ट्या दोनों प्रेमी युगल लग रहे हैं. हो सकता है, दोनों का परिवारवालों के साथ कुछ विवाद हो गया हो. अभी वे बयान देने की स्थिति में नहीं हैं. उनके बयानों के बाद ही जहर खाने का कारण स्पष्ट हो सकेगा.
.
Tags: Mandla news, Mp news
Asur 2: कौन है कलयुग को चरम पर लाने वाला 'असुर'? दिखाई ऐसी खलनायकी, बड़े-बड़े स्टार्स के छुड़ा दिए छक्के
सिर्फ रोशनी ही नहीं दिखाता मोबाइल का टॉर्च, 3 जादुई सेटिंग जानकर चौंक जाएंगे आप, छुपा लेता है सारे राज!
देबीना ने बयां किया ब्रेस्टफीडिंग का दर्द, प्रेग्नेंसी हार्मोंस कम होने की बताई हालत, बोलीं- '1-2 महीने तक...'