गुलशन सिंह
बक्सर. बिहार के बक्सर में पुलिस लोगों के गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन को बरामद करने की दिशा में लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में बरामद मोबाइल का एसपी कार्यालय में वितरण किया गया. प्रभावी प्रभारी एसपी दीपक वर्णवाल ने 52 लोगों के गुम अथवा चोरी हुए मोबाइल फोन को उन्हें वापस लौटाया. दरअसल, बक्सर पुलिस लोगों के चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन ढूंढने का अभियान चला रखा है. इसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है. एसपी कार्यालय में बरामद किए गए मोबाइल फोन के दसवें चरण का वितरण कार्यक्रम हुआ.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने अभी तक लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की अनुमानित कीमत के गुम हुए मोबाइल फोन जनता को वापस लौटाने का काम किया है. अपना खोये या गुम हुए मोबाइल फोन को वापस पाकर लोगों के चेहरों की खुशी देखते ही बन रही थी. मोबाइल लेने एसपी कार्यालय पहुंचे लोगों ने बताया कि गुम या चोरी हुए मोबाइल को बरामद कर लौटा देना लोगों में विश्वास जगाता है कि पुलिस उनकी मदद के लिए है. लोगों ने यह भी बताया कि बक्सर पुलिस के इस कदम से लोगों का उस पर विश्वास बढ़ रहा है.
1100 लोगों को वापस मिल चुका है फोन
पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपक वर्णवाल ने कहा कि जो लोग मोबाइल फोन भूलने के बाद सनहा दर्ज करा देते हैं, उनका मोबाइल फोन ढूंढ कर लौटाने का कार्य किया रहा है. अभी तक कुल 1100 लोगों को उनके मोबाइल फोन लौटाए जा चुके हैं. हालांकि यह कार्रवाई प्राप्त आवेदनों के आलोक में तेजी से जारी है. एसपी ने कहा कि अब वाहन चोरी पर भी अंकुश लगाने और उन्हें ढूंढने का प्रयास तेज किया जाएगा, इसके लिए रणनीति बना ली गई है.
इस वितरण कार्यक्रम में हेडक्वार्टर डीएसपी अशफाक अहमद, डीआईयू प्रभारी राजेश मालाकार सहित अन्य कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
.
Tags: Bihar News in hindi, Buxar news, Crime News, Mobile Phone