कारोबारियों को हीरा का उचित दाम दिलाने के नाम ठगी करने वाला बिचौलिया गिरफ्तार. (सांकेतिक फोटो-न्यूज़18)
सूरत: गुजरात के सूरत शहर में विभिन्न कारोबारियों से एकत्र करीब 7.86 करोड़ के हीरे लेकर कथित तौर पर फरार हीरा बिचौलिये को अमूल्य रत्नों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. वराछा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपी बेहतर कीमत दिलाने के नाम पर शहर के 32 अलग-अलग कारोबारियों से हीरों को एकत्र करने के बाद फरार हो गया था. उन्होंने बताया कि आरोपी अपना फोन अपनी भाभी के पास डाटा मिटाने के बाद नष्ट कर देने की ताकीद के साथ छोड़ गया था.
अधिकारी ने बताया, ‘भारतीय दंड संहिता की धारा -406(आपराधिक विश्वासघात) और अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.’ उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी के सुरेंद्रनगर निवासी रिश्तेदार के आवास पर नजर रख रही थी और उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- Almora Tour : शीतकाल में अल्मोड़ा घूमने का है प्लान, तो इन जगहों पर ले सकते हैं बर्फबारी का लुत्फ
अधिकारी ने बताया कि आरोपी के पास से 2.9 लाख रूपये कीमत के चोरी गए हीरे और गहने मिले हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी ने दावा किया कि वह अपने पिता के हीरे के कारोबार से परेशान हो गया था और इन रुपयों से अपना गैराज का कारोबार शुरू करना चाहता था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Diamond, Gujarat news, Surat news