रूपेश कुमार भगत
गुमला. झारखंड के गुमला में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सफलता मिली है. पुलिस ने सीआरपीएफ बटालियन के साथ संयुक्त अभियान चला कर गुफा में छिपा कर रखे गए अवैध हथियार व गोलियां बरामद किया है. रायडीह थाना क्षेत्र के कोठाटोली ग्राम स्थित कोठाटोली पहाड़ की गुफा में नक्सलियों के द्वारा हथियार एवं गोली रखे गये थे. पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों के ऊपर प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गुमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एहतेशाम वकारीब ने बताया कि उन्हें मिली गुप्त सूचना के सत्यापन के बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए एक छापेमारी टीम का गठन किया था. छापामार टीम के द्वारा कोठाटोली पहाड़ पहुंच कर घेराबंदी करते हुए सर्च एवं डिस्ट्रॉय ऑपरेशन चलाया गया. तलाशी के दौरान डॉग स्क्वायड का भी सहारा लिया गया. कोठाटोली पहाड़ में बने गुफा के अंदर प्लास्टिक के बोरे में छिपा कर रखे गए आर्म्स एवं एमुनिशन तथा अन्य सामान बरामद हुआ. जिसके बाद अज्ञात नक्सलियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
एसपी ने बताया कि कोठा टोली पहाड़ के गुफा से 315 बोर का एक देशी कट्टा, 315 बोर का एक क्षतिग्रस्त बैरल, 5.56 इंसास राइफल की 4 गोली, AK-47 राइफल की 6 गोली, 315 बोर की दो जिंदा गोली, एक खोखा, 7.62 एसएलआर राइफल की एक गोली, एक आर्मिंग रिंग, एक ट्यूब लॉंचिंग पिन, बिना ढक्कन का प्लास्टिक टिफिन आदि बरामद हुआ है.
.
Tags: Anti naxal operation, Crime News, Gumla news, Jharkhand news