अंबाला: जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. ऑपरेशन क्लीन के तहत महेश नगर पुलिस ने देह व्यापार के दो अलग-अलग मामलों में दो व्यक्तियों व तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. दस लड़कियां भी बरामद की गई हैं. पहला मामला अंबाला कैंट के पूजा विहार के पास का है, जहां पर एक दंपति द्वारा सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. ये आरोपी पति-पत्नी बाहर से लड़िकयां लाकर यहां पर उनसे अनैतिक कार्य करवाते थे.
पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर नकली ग्राहक बनाकर उनके घर पर रेड मारी और वहां से दो लड़कियों को हिरासत में ले लिया. इनमें एक लड़की चंडीगढ़ के पास मोहाली की और दूसरी लड़की यूपी के गाजियाबाद की बताई जा रही है. DSP अनिल कुमार की अगुआई में पति-पत्नी समेत दो लड़कियों को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
मां-बेटी भी गिफ्तार
वहीं, देह व्यापार के दूसरे मामले में दो दिन पहले अंबाला कैंट के न्यू दयाल बाग में पुलिस ने रेड मारकर एक महिला और उसकी एक बेटी को रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. ये लोग भी बाहर से लड़कियां लाकर उनसे यहां अनैतिक कार्य करवाते थे, जिसमें मां बेटी समेत बाहर से लाई गईं 8 लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं महिला की एक बेटी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब रही.
एक एजेंट भी धराया
वहीं, फरार आरोपी लड़की का नाम केस से बाहर कराने के नाम पर अमरजीत नामक एक व्यक्ति ने आरोपी मां-बेटी से एक लाख रुपये लिए थे. फिर पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर उस व्यक्ति को गिफ्तार करके उससे 46 हज़ार रुपये बरामद किए हैं. पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है. डीएसपी ने बताया कि रैकेट चलाने के दोनों मामलों में पकड़े गए आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि देह व्यापार में और कितने लोग शामिल हैं.
.
Tags: Ambala news, Haryana news, Haryana police
सिर्फ 2 से 3 हजार में ब्रांडेड एयर कूलर, डिस्काउंट के साथ धांसू ऑफर भी, बजट से भी ज्यादा सस्ता पड़ेगा
39 ब्रिज, 6 इंटरचेंज और फ्लाईओवर, 109 किलोमीटर लंबे हाइवे में कई खूबियां, यात्रियों का टाइम और पैसा दोनों बचा
WTC Final में शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज से खतरा, पूर्व क्रिकेटर ने दी बचकर रहने की सलाह