होम /न्यूज /crime /Crime News : चुनावी रंजिश में हुआ था पूर्व प्रधान के घर हमला , आरोपी फरार , ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

Crime News : चुनावी रंजिश में हुआ था पूर्व प्रधान के घर हमला , आरोपी फरार , ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

X
सरपंच

सरपंच की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े ग्रामीण

हांसी में फाग के दिन गांव कंवारी में पूर्व सरपंच महावीर के बेटे करण पाल पर गोली चलाने के मामले में आरोपी संजय सरपंच की ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : संदीप सैनी

हिसार . हांसी में फाग के दिन गांव कंवारी में पूर्व सरपंच महावीर के बेटे करण पाल पर गोली चलाने के मामले में आरोपी संजय सरपंच की गिरफ्तारी को की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को हांसी लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस मामले में आरोपी संजय सरपंच को जल्दी गिरफ्तार करे . इस मांग को लेकर ग्रामीण एसपी से भी मिले.

ग्रामीणों का कहना था कि संजय सरपंच गोलीकांड में शामिल था. पुलिस को इसके बारे में सभी जानकारी है लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार करने से बच रही है. पुलिस लगातार उसे बचा रही है. जबकि उसका भाई विधायक के साथ घूम रहा है ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते संजय सरपंच को गिरफ्तार नहीं किया तो वह आगामी दिनों में एडीजीपी श्रीकांत जाधव से मिलेंगे. बता दे की फाग के दिन करण पाल पर 6 राउंड फायर किया गया था . करण की माता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था . जिसमें कहा गया कि चुनावी रंजिश के कारण संजय व उसके बेटे ने करण पर गोलियां चलाई. युवक करण पर गोली मारने की घटना के बाद उसके समर्थकों ने सरपंच के घर पर भी पत्थर बरसाए थे. जिसमें उनके गाड़ी व मकान के शीशे भी टूट गए थे.

सरपंच का पुत्र हुआ गिरफ्तार
पुलिस को दी शिकायत में कुंवारी निवासी कृष्णा देवी ने बताया था कि वह घरेलु कार्य करती है. फाग के दिन घर के बाहर बैठी थी व उनके परिवार के देवर दिलबाग व भतीजा चरण सिंह कंवारी भी फाग देख रहे थे. उनका लडका करण पाल चबूतरे पर खडा था. शाम को करीब 4 बजे संजय उर्फ नरसिंह व उसका लडका पुनीत बुलेट मोटर साइकिल पर सवार होकर आये. मोटर साईकिल संजय चला रहा था व पुनीत पीछे बैठा था. पुलिस ने कृष्णा देवी की शिकायत पर संजय में उसके बेटे पुलिस के खिलाफ हत्या प्रयास, आर्म्स एक्ट व विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था. मामले में पुनीत की गिरफ्तारी हो चुकी है.

Tags: Haryana crime news, Haryana news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें