होम /न्यूज /crime /Karnal news: लिव-इन में जिसके साथ रह रहा था उसी ने थाने पहुंचाया, फिर युवक ने पी लिया जहर

Karnal news: लिव-इन में जिसके साथ रह रहा था उसी ने थाने पहुंचाया, फिर युवक ने पी लिया जहर

X
करनाल

करनाल महिला थाने में एक युवक ने जहर पी लिया, जिसके बाद हड़कंप मच गया.

करनाल के महिला थाने में एक अजीब वाकया हुआ. यहां महिला ने उस युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके साथ वह लिव-इन-रिलेशनश ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: हिमांशु नारंग 
करनाल: शहर के महिला थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. जहर पीने के बाद युवक को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत को गंभीर देख उसे कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में भर्ती कर दिया गया. दरअसल, राजेश नामक व्यक्ति एक महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था. हालांकि, दोनों की अलग-अगल पहले ही शादी हो चुकी है.

जिस महिला के साथ राजेश लिव-इन रिलेशन में रह रहा था, उसी ने राजेश पर तंग करने, मारने-पीटने का आरोप लगाते हुए महिला थाने में शिकायत की. महिला का आरोप है कि राजेश कोई काम नहीं करता और आए दिन झगड़े किया करता है. इसके बाद राजेश और महिला को थाने बुलाया गया. यहां महिला पुलिस ने राजेश को समझाया. इसके बाद दोनों को घर भेज दिया. थाने से बाहर निकलने के बाद दोनों महिला थाने के पार्क में गए और वहां फिर कहासुनी करने लगे.

फिर पार्क में पी लिया जहर
कहासुनी के बाद राजेश ने जहर पी लिया और वहीं तड़पने लगा. मौके पर हड़कंप मच गया. राजेश को पुलिस ने तुरंत नागरिक अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया गया. पुलिस के अनुसार, दोनों करनाल के ही रहने वाले हैं और काफी समय से लिव-इन में रह रहे हैं.

होश में आने का इंतजार
फिलहाल, पुलिस राजेश के होश में आने का इंतजार कर रही है, ताकि उसका बयान लिया जा सके. पुलिस के अनुसार, राजेश की तबीयत अभी ठीक नहीं है. उसके होश में आने के बाद ही पता चल पाएगा कि उसने आखिर किस बात को लेकर ये घातक कदम उठाया.

Tags: Haryana news, Karnal news, Live in Relationship, Poison

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें