रिपोर्ट: हिमांशु नारंग
करनाल: जिले में चोरी, लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. चोरों में पुलिस का बिलकुल खौफ नहीं है. बेखौफ बदमाश बेधड़क वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. ऐसे में अब पुलिसवालों के मकान भी सुरक्षित नहीं रहे. करनाल की दुर्गा कॉलोनी में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पुलिसवाले के घर पर ही चोरी हो गई. चोर आधे घंटे में लाखों का सामान उठाकर फरार हो गए.
पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद से रिटायर्ड रमेश अपने परिवार के साथ दुर्गा कॉलोनी में रहते हैं. उनका बेटा और बहू भी हरियाणा पुलिस में है. जानकारी के अनुसार, रमेश की पत्नी अपने पोता-पोती को लेने के लिए बाहर गई थीं. वहीं घर के बाकी सदस्य काम से बाहर गए हुए थे. इस बात की भनक जैसे ही चोरों को लगी तो उन्होंने दिनदहाड़े दुर्गा कॉलोनी में पुलिस वाले के घर पर धावा बोल दिया.
चोर महज आधे घंटे के अंदर मकान का ताला तोड़कर 3 लाख रुपये के आसपास कैश और 12 तोले सोने के जेवर लेकर फरार हो गए. रमेश की पत्नी जब घर लोटीं तो देखा मेन डोर का ताला टूटा हुआ है. सामान बिखरा हुआ है और चोरों ने अलमारी से काफी सामान चोरी कर लिया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और एफएसएल टीम के साथ सबूत जुटाए.
पुलिसवालों के घर ही सुरक्षित नहीं
करनाल में अलग-अलग इलाकों में ऐसी वारदातें पहले भी देखने को मिली हैं. बड़ा सवाल ये है कि दिनदहाड़े घर में चोरी की वारदात हो जाती है और चोर आराम से लाखों की चोरी कर निकल जाते हैं. इस घटना के बाद आसपास के लोगों का कहना है कि जब पुलिसवालों के घर सुरक्षित नहीं तो आम लोगों का क्या होगा?
.
4 दिन के अंदर 2 बैठकें...सरकार ने पहलवानों को कुछ यूं मनाया, इन वादों पर बन गई बात!
WTC Final: रोहित शर्मा ने अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, नंबर-1 गेंदबाज पिला रहा पानी, फिर न रह जाएं हाथ खाली!
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बनाया गजब रिकॉर्ड, बिना 1 भी गेंद खेले रचा इतिहास, महेंद्र सिंह धोनी भी छूट गए पीछे