Betul News: बैतूल में पत्नी का सिर काटने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्याकांड में उसके नाबालिग बेटे ने भी बराबर साथ दिया. (Photo-News18)
बैतूल. मध्य प्रदेश के बैतूल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन महीने पहले महिला की सिर कटी लाश मिली थी. उसकी शिनाख्त करने और कातिल को ढूंढने में पुलिस के पसीने छूट गए थे. प्रदेश की पुलिस सहित महाराष्ट्र की पुलिस भी कातिल नहीं ढूंढ सही थी. अब जाकर जब पुलिस ने महिला के कातिल को पकड़ा है तो वह खुद हैरान है. महिला की हत्या उसके पति ने ही की. उसने फावड़ा मारकर पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया था. इस हत्याकांड में उसके नाबालिग बेटे और उसके दोस्त ने भी साथ दिया. पुलिस ने इस हत्याकांड में पति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सिर कटी लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी.
गौरतलब है कि, 29 दिसम्बर 2022 को बैतूल के रानीपुर मार्ग पर एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी. पुलिस ने लाश जब्त कर ली, लेकिन उसकी शिनाख्त करना उसके लिए चुनौती बन गया. प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक के सभी थानों में इस सिर कटी लाश की तस्वीरें भेजीं गई, लेकिन पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी. पुलिस को तब भी फायदा नहीं हुआ, जब उसने महिला के कातिल का सुराग बताने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की.
इस तरह हुई महिला की लाश की शिनाख्त
बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि लाश मिलने के तीन महीने बाद 13 मार्च को बैतूल के गंज थाने में एक शख्स ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहन चार महीनों से लापता है. उसका जीजा उसे गुमराह कर रहा है. इस शिकायत के बीच पुलिस को संदेह हुआ कि सिर कटी लाश इस लापता महिला की हो सकती है. पुलिस ने मृतिका की लाश से मिली चीजें शिकायतकर्ता को दिखाई. शिकायकर्ता ने तुरंत उन चीजों को पहचान लिया. इस तरह पुलिस को पता चला कि यह लाश राधा राजपूत की है. शिनाख्त होने के बाद पुलिस पति शैलेंद्र की तलाश में जुट गई.
तीन महीने गुजरने के बाद निश्चिंत हो गया था आरोपी
पुलिस ने बताया कि, जांच में पता चला कि राधा शैलेंद्र की दूसरी पत्नी थी. उसने पहली पत्नी को जला दिया था. उसके आरोप में भी वो फरार था. ये जानने के बाद पुलिस ने उसका मोबाइल नंबर ट्रेस करना शुरू किया. चूंकि, हत्या किए हुए तीन महीने हो चुके थे तो आरोपी निश्चिंत था कि अब उसे कोई गिरफ्तार नहीं करेगा. इसलिए उसने मोबाइल को चालू कर दिया. पुलिस ने इस नंबर को ट्रेस किया और पूना पहुंच गई. वहां से उसने शैलेंद्र, उसके 14 साल के बेटे और दोस्त को गिरफ्तार कर लिया.
इस वजह से की हत्या
आरोपी ने पुलिस के आगे अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने सागर जिले में अपना मकान बेचा था. उसका सौदा उसके साले यानी राधा के भाई ने करवाया था. सौदे की पूरी रकम नहीं मिलने के चलते उसका राधा से विवाद होता रहता था. 28 दिसंबर 2022 के दिन भी राधा के साथ उसका विवाद हुआ और उसने गु्स्से में पास पड़ा फावड़ा राधा को मार दिया. उसकी वहीं मौत हो गई. उसके बाद उसने 14 साल के बेटे और उसके दोस्त के साथ मिलकर पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया. आरोपियों ने राधा का धड़ रानीपुर के पास एक पुलिया के नीचे फेंका और सिर को वहां से 50 किलोमीटर दूर शाहपुर के पास जंगल मे ले जाकर जला दिया.
.
Tags: Betul news, Brutal crime, Mp news
'करण अर्जुन' से 'राजा' तक, 1995 की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, शाहरुख ने तो रच दिया था इतिहास
चेन्नई सुपर किंग्स के चैंपियन ने की संन्यास की घोषणा, IPL Final के बाद नहीं उतरेगा खेलने, ट्विटर पर दी जानकारी
कभी हंसाता तो कभी डराता है ये एक्टर, गुलशन देवैया ने इन 7 मूवीज में निभाए हैं शानदार रोल, हो जाएंगे मुरीद