होम /न्यूज /crime /Honey Trap में ऐसे फंसाती थी महिला, फिर शुरू होता ब्लैकमेलिंग का खेल, दिल्ली पुलिस ने किया पर्दाफाश

Honey Trap में ऐसे फंसाती थी महिला, फिर शुरू होता ब्लैकमेलिंग का खेल, दिल्ली पुलिस ने किया पर्दाफाश

दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान सनी सुनेजा, मोहम्मद शफीक, दीपक बुद्धिराजा और हेमलता के रूप में हुई है. (एएनआई)

दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान सनी सुनेजा, मोहम्मद शफीक, दीपक बुद्धिराजा और हेमलता के रूप में हुई है. (एएनआई)

Delhi Honey Trap Racket: अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया और उनक ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने एक जबरन वसूली गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक महिला सहित चार सदस्यों को गिरफ्तार किया. ये महिल खुद को मसाज करने वाली के रूप में पेश करके हनी ट्रैप के जरिए लोगों को फंसाती थी. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान सनी सुनेजा, मोहम्मद शफीक, दीपक बुद्धिराजा और हेमलता के रूप में हुई है. पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि यह मामला 29 जनवरी को तब सामने आया जब शाहदरा के एक निवासी ने सीमापुरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि अपनी शिकायत में, उस व्यक्ति ने कहा कि उसे इंटरनेट पर एक नंबर मिला और वह एक महिला के संपर्क में आया जिसने खुद को मालिश करने वाली के रूप में पेश किया. वे बाद में दोस्त बन गए.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगले दिन उसकी मुलाकात उस महिला से सिग्नेचर ब्रिज पर हुई. शिकायतकर्ता ने कहा कि वह उसे व्हाट्सएप पर मैसेज और कॉल करती रही. शिकायतकर्ता ने कहा, ’29 जनवरी को, कथित महिला ने उसे डीटीसी डिपो सीमापुरी में मिलने के लिए कहा. जब वह करीब 30 मिनट बाद वहां पहुंचे, तो महिला एक अन्य महिला मित्र के साथ वहां आई. इसके बाद उसने पीड़ित को अपनी सहेली के घर जाने के लिए कहा और उसके बाद वे एक कमरे में चले गए. कुछ देर बाद किसी ने दरवाजा खटखटाया और दरवाजे के सामने चार-पांच लोग दिखाई दिए.’

जालसाज़ों का नया कारनामा, शुरू किया फेक डिलीवरी स्कैम, अगर हो गए ठगी का शिकार तो फौरन करें ये काम

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया, ‘उन्होंने खुद को क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी, एक मकान मालिक और एक महिला ने खुद को गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के रूप में पेश किया. वर्दी में एक व्यक्ति ने खुद को दिल्ली पुलिस का उप निरीक्षक बताया.’ पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) रोहित कुमार मीणा ने बताया कि खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले व्यक्ति ने उसे यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की धमकी दी क्योंकि वह नाबालिग के साथ संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था.

शिकायतकर्ता के अनुसार, उन्होंने उसका फोन ले लिया और उसके फोन से सभी जानकारी (डेटा डिलीट) हटा दी. उन्होंने उसके साथ मारपीट भी की और कहा कि या तो 10 लाख रुपये दो या वे उसे झूठे मामले में फंसा देंगे. अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया और उनके द्वारा इस्तेमाल की गई पुलिस की वर्दी, कार तथा चार मोबाइल फोन बरामद कर लिए.

(इनपुट एजेंसी से भी)

Tags: Delhi police, Honey Trap

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें