होम /न्यूज /crime /हैदराबाद: बीटेक की छात्राओं की फोटो लीक, व्हाॅट्सऐप DP के स्क्रीनशॉट निकालकर हो रहा ऐसा घिनौना काम

हैदराबाद: बीटेक की छात्राओं की फोटो लीक, व्हाॅट्सऐप DP के स्क्रीनशॉट निकालकर हो रहा ऐसा घिनौना काम

बीटेक की छात्राओं ने उनकी व्हाट्सएप्प डिस्प्ले फोटो का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. (फोटो-कैरियर360)

बीटेक की छात्राओं ने उनकी व्हाट्सएप्प डिस्प्ले फोटो का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. (फोटो-कैरियर360)

विज्ञान भारती प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद की छात्राओं के एक समूह ने बुधवार, 4 जनवरी को घाटकेसर पुलिस थाने में शिकायत ...अधिक पढ़ें

हैदराबाद: विज्ञान भारती प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद की छात्राओं के एक समूह ने बुधवार, 4 जनवरी को घाटकेसर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि उनकी व्हाट्सऐप डिस्प्ले तस्वीरों का एक व्यक्ति द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है, शख्स की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस को शक है इन छात्राओं में से किसी ने इनकी फोन डिटेल अनजान शख्स से शेयर किया होगा. एक पीड़ित छात्रा का फोन को कब्जे में लेकर पुलिस ने क्राइम विभाग को जांच के लिए भेजा है.

छात्राओं का आरोप
छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उन्हें पिछले पांच दिनों से अज्ञात नंबरों से फोन आ रहे हैं. बी.टेक प्रथम वर्ष की छात्राएं बुधवार रात कॉलेज परिसर में एकत्र हुईं और उन्होंने प्रशासन से शिकायत की कि उन्हें हाल ही में उनकी सहमति के बिना एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया है. और वहां से अनजान लोग हमारी फोटो और मोबाइल नंबर का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है और बार-बार फोन करके परेशान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सावधान : फोन पर दिलकश बात करने वाली महिला से बचें, देवास में फिर हो गया हनी ट्रैप 2.0, देखें वीडियो

पुलिस ने मामला दर्ज किया
घाटकेसर पुलिस ने मीडिया को बताया , ‘हमें बुधवार रात संस्थान के वार्डन हेमंत रेड्डी से शिकायत मिली. हमने सभी संबंधित छात्रों से बात की है और धारा 66 (ए) (आपत्तिजनक सूचना भेजना) आईटी अधिनियम, 2000 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आगे बताया कि पीड़िता का मोबाइल फोन ले लिया गया है और साइबर क्राइम विशेषज्ञों को जांच के लिए भेजा गया है. उन्होंने कहा, ‘आरोपियों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं.’

पीड़ितों में से किसी छात्रा ने अंजान शख्स को दिए डिटेल्स
सूत्रों से मालूम चला है कि उस व्हाट्सऐप ग्रुप के एडमिन ने कथित तौर पर उसने एक छात्रा की डिस्प्ले पिक्चर को मॉर्फ किया और उसे वापस भेज दिया, धमकी दी कि वह इसे सार्वजनिक कर देगा.   सूत्र से पता चला है कि यह संदेह किया जा रहा है कि आरोपी कॉलेज की छात्राओं में से किसी एक का दोस्त है जिसने लड़कियों की डिस्प्ले फोटो का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपी संसथान में न तो छात्र है और न ही यहां का स्टाफ है लेकिन वह यहाँ कि छात्रा का दोस्त हो सकता है. और वहीं छात्रा आरोपी शख्स को बाकि सभी छात्राओं की इनफार्मेशन शेयर की होगी. और आरोपी ने छात्राओं की फोटो को अलग-अलग महिलाओं की तस्वीरों से के साथ मॉर्फ करके उसका गलत तरीकों से इस्तेमाल कर रहा है.

Tags: Crime News, Hyderabad News, Telangana News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें