होम /न्यूज /crime /कर्नाटक में यह कैसी हैवानियत! कक्षा 4 के छात्र को टीचर ने फावड़े से पीटकर पहली मंजिले से फेंका, मौत

कर्नाटक में यह कैसी हैवानियत! कक्षा 4 के छात्र को टीचर ने फावड़े से पीटकर पहली मंजिले से फेंका, मौत

कर्नाटक के शिक्षक ने 10 साल के छात्र को छत से फेंका नीचे. (फाइल फोटो)

कर्नाटक के शिक्षक ने 10 साल के छात्र को छत से फेंका नीचे. (फाइल फोटो)

भरत को तुरंत नरगुंड तालुक अस्पताल ले जाया गया. खून काफी बह रहा था इसके बाद उसे हुबली के केआईएमएस अस्पताल में स्थानांतरि ...अधिक पढ़ें

गडग: कर्नाटक के गडग (Gadag) के हदली गांव में सोमवार को एक सरकारी स्कूल में शिक्षक शैतान बन गया. आरोपी शिक्षक ने कथित तौर पर कक्षा 4 के छात्र की फावड़े से पिटाई करने के बाद उसे पहली मंजिल से फेंक दिया जिसके बाद 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. इस घटना के बारे में पता लगते ही बच्चे की मां उसे पकड़ने पहुंच गई लेकिन आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट की और फरार हो गया.

टीओआई के अनुसार, हदली गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में 33 वर्षीय मुत्तप्पा येलप्पा हडगली (Muttappa Yellappa Hadagali) एक शिक्षक के तौर पर पहली से पांचवी तक के बच्चों को पढ़ाता था लेकिन सोमवार को वह चौथी कक्षा में पढ़ने वाला 10 वर्षीय छात्र भरत बारकर (Bharat Baraker) के साथ मारपीट पर उतर आया. पुलिस ने कहा कि मुत्तप्पा चौथी कक्षा में गया और भारत के बारे में पूछा, जब लड़का कक्षा से बाहर आया, तो मुत्तप्पा ने कथित तौर पर उस पर फावड़े से हमला करना शुरू कर दिया. बच्चे की चीख सुनकर दूसरी कक्षा में पढ़ाने वाली उसकी मां गीता दौड़ती हुई बाहर आई और उसे बचाने की कोशिश की. मुत्तप्पा ने फिर भरत को पहली मंजिल से फेंक दिया और वहां से फरार हो गया.

भरत को तुरंत नरगुंड तालुक अस्पताल ले जाया गया. खून काफी बह रहा था इसके बाद उसे हुबली के केआईएमएस अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां भरत ने दम तोड़ दिया. यह मामला ठीक उसी घटना से मेल खाता है जब हाल ही में दिल्ली के एक स्कूल में शिक्षक द्वारा एक छात्रा पर कैंची से हमला किया गया, उसके बाल काट दिए गए और स्कूल की पहली मंजिल से बच्ची को फेंक दिया गया.

कर्नाटक में भाजपा MLA ने कहा- पहले मंत्री बनाओ, फिर विधानसभा सत्र में भाग लूंगा

जानकारी के अनुसार, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. शव को कब्जे में लेकर बच्चे मां को भी पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया है क्योंकि उसे भी गहरी चोटें आई है. फिलहाल हत्या की कोई वजह अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन पुलिस का अनुमान है कि परिवार में कोई पुरानी रंजिश हत्या की वजह हो सकती है.

Tags: Child's death, Cruel murder, Karnataka News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें