नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के द्वारका जिला अंतर्गत सेक्टर-15, द्वारका में एक युवक घर के साथ से गुजर रही हाईटेंशन तार (High Tension wire near house) की चपेट में आ गया. हाईटेंशन तार की चपेट में आने के बाद युवक बुरी तरह से घायल हो गया. परिजन युवक को घायलावस्था में तुरंत पास के अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक की पहचान इंदर (35 साल) के रूप में की गई है.
जानकारी के अनुसार इंदर परिवार के साथ भरत विहार, जेजे कॉलोनी सी ब्लॉक में रहता था. वह गुरू गोविंद सिंह आईपी यूनिवर्सिटी (GGSIP University) में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था. परिवार में पत्नी व एक बेटी व एक बेटा है. परिजनों ने बताया कि वह रविवार रात को छत पर अकेले कुछ काम कर रहा था. इसी दौरान वह अचानक छत से गुजर रहे हाई टेंशन केबल (High Tension wire) की चपेट में आ गया. आवाज आने पर लोग छत पर पहुंचे और बेसुध पड़े इंदर को डीडीयू अस्पताल (DDU Hospital) ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: रोहिणी कोर्ट शूटआउट: जितेंद्र गोगी की हत्या करने वालों की कोर्ट में समर्पण करने की थी योजना- सूत्र
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि घरों की छत के पास से गुजर रही हाईटेंशन तारों को ट्रांसफर कराने के लिए अनेकों बार बिजली विभाग व जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है. इस बाबत कई शिकायत और आवेदन भी दिए हैं. लेकिन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जाता है. इस कारण यह हादसे हो रहे हैं. और आगे भी हादसे होने की संभावना बनी रहती है. स्थानीय लोगों की मांग है कि इन हाईटेंशन तारों को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर किया जाना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Delhi Crime, Delhi police, High tension line