रिपोर्ट: पवन पटेल
जबलपुर: पुलिस ने मनकेड़ी साइलो बैग से 24-24 टन गेहूं से भरे 2 ट्रक गायब करने वाले 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक गोदाम में छिपाकर रखे गए गेंहू सहित एक ट्रक को बरामद कर लिया है, जबकि दूसरे ट्रक के कटे हुए पुर्जे एक कबाड़ खाने से पुलिस ने जब्त किए हैं.
भेड़ाघाट थाने में 9 नवंबर 2022 को रत्नेश अग्रवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह भारतीय खाद्य निगम मंडल के गढ़ा कार्यालय का अधिकृत एचटीसी ठेकेदार है. उसके ट्रक (एमपी 20 एचबी 4361) में मनकेड़ी साइलो बैग से 480 बोरी लगभग 24 टन गेहूं लोड किया गया था और ड्राइवर सोनू यादव इसका कांटा करवाने के लिए भेड़ाघाट के पिंडरई में जेके धर्मकांटा लाया था. रैक नहीं लगने के कारण कांटा नहीं हुआ और सोनू रात में तेवर के पास ट्रक को सड़क किनारे खड़ा करके घर चला गया. सुबह जब वह लौटा तो ट्रक गेहूं सहित गायब था.
एक जगह से चोरी हुए दोनों ट्रक
वहीं जनवरी 2023 में तिरुपति कार्गो ट्रांसपोर्ट के मैनेजर वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कंपनी के ट्रक (एमपी 09 एचजी 4782) में मनकेड़ी से 480 बोरी लगभग 24 टन गेहूं लोड करके जेके धर्मकांटा भेजा गया था, जहां से ट्रक गेहूं सहित गायब हो गया. पुलिस ने दोनों मामलों में एक सा घटनाक्रम पाया और धर्मकांटा के आसपास घूमने वाले लोगों की पड़ताल की. इस दौरान एक ट्रक ड्राइवर रसीद मोहम्मद, जोगेश उर्फ योगेश एवं मंजूर बेहना धर्मकांटा के आस पास संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते मिले.
आजमगढ़ में कटवाया ट्रक
पुलिस ने जब उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि जनवरी में चोरी गया ट्रक गोसलपुर में किराए के गोदाम में छिपाकर रखा गया है. वहीं नवंबर 2022 में चोरी किए गए गेहूं को आपस में बांटकर ट्रक को यूपी के आजमगढ़ में कटवा दिया है. पुलिस ने चोरी किए गए गेहूं और एक ट्रक को सही सलामत बरामद कर लिया. वहीं आजमगढ़ के कबाड़खाने में कटवाए गए ट्रक के कलपुर्जे बरामद किए हैं.
.
Tags: Jabalpur news, Mp news, MP Police