होम /न्यूज /crime /Nitin Gadkari: गैंगस्टर जयेश पुजारी नागपुर पुल‍िस की ह‍िरासत में, नितिन गडकरी के ऑफ‍िस को दी थी उड़ाने की धमकी, मांगे थे 10 करोड़

Nitin Gadkari: गैंगस्टर जयेश पुजारी नागपुर पुल‍िस की ह‍िरासत में, नितिन गडकरी के ऑफ‍िस को दी थी उड़ाने की धमकी, मांगे थे 10 करोड़

केंद्रीय मंत्री न‍ित‍िन गडकरी  के दफ्तर को उड़ाने की धमकी देने और रंगदारी मांगने वाले गैंगस्‍टर जयेश पुजारी को नागपुर पुल‍िस ने ह‍िरासत में ले ल‍िया है. (File Photo-News18)

केंद्रीय मंत्री न‍ित‍िन गडकरी के दफ्तर को उड़ाने की धमकी देने और रंगदारी मांगने वाले गैंगस्‍टर जयेश पुजारी को नागपुर पुल‍िस ने ह‍िरासत में ले ल‍िया है. (File Photo-News18)

Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री न‍ित‍िन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) के दफ्तर को उड़ाने की धमकी देने और रंगदारी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

अपनी मां और बेटे की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है गैंगस्‍टर
जेल में कई सिम कार्ड्स व 2 मोबाइल फोन क‍िए थे बरामद
जयेश पुजारी कर्नाटक का बहुत बड़ा गैंगस्टर, मांग चुका है 100 करोड़ की रंगदारी

नागपुर. केंद्रीय मंत्री न‍ित‍िन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) के दफ्तर को उड़ाने की धमकी देने और रंगदारी मांगने वाले गैंगस्‍टर जयेश पुजारी को नागपुर पुल‍िस ने ह‍िरासत में ले ल‍िया है. कर्नाटक की बेलगांव जेल (Belagavi Central Jail) में बंद जयेश को ह‍िरासत में लेने के बाद नागपुर पुल‍िस उसको यहां ले आई है. प‍िछले द‍िनों गैंगस्‍टर जयेश पुजारी (Gangster Jayesh Pujari) ने जेल में रहते हुए धमकी भरी 3 कॉल लैंडलाइन नंबर पर की थीं. गैंगस्‍टर ने 10 करोड़ की रंगदारी मांगी थी ज‍िसके बाद से नागपुर पुल‍िस में हड़कंप मच गया था.

बताते चलें क‍ि पुल‍िस ने इस मामले में कॉल म‍िलने के बाद गैंगस्‍टर जयेश पुजारी पर श‍िकंजा कसना शुरू कर द‍िया था. पुल‍िस ने इस मामले में दो मोबाइल फोन भी बरामद क‍िए थे.

पढ़ें- Nitin Gadkari का ऑफ‍िस उड़ाने की धमकी, जेल में बंद गैंगस्‍टर की आई कई कॉल, मचा हड़कंप, मांगी इतने करोड़ की रंगदारी

अब नागपुर पुल‍िस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर जयेश पुजारी को हिरासत में ले ल‍िया है और उसको बेलगांव (कर्नाटक) से नागपुर ले आई है. पुल‍िस धमकी के कॉल्स और वसूली की मांग को लेकर जयेश पुजारी से पूछताछ करेगी.

इस बीच देखा जाए तो दो माह पहले भी गैंगस्‍टर जयेश पुजारी ने नितिन गडकरी के दफ्तर को उड़ाने की धमकी के साथ-साथ 100 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. उस दौरान भी पुलिस ने उससे पूछताछ की थी.

नागपुर पुलिस यह जांच करने में जुटी है कि आखिर जयेश पुजारी के पास जेल ने मोबाइल फोन कैसे और कहां से आए. जयेश पुजारी कर्नाटक का बहुत बड़ा गैंगस्टर है और अपनी मां और बेटे की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा बेलगांव जेल में काट रहा है.

Tags: Crime News, Maharashtra News, Nitin gadkari

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें