होम /न्यूज /crime /Crime News : बिजली तार चोरी करने वाले अपराधियों को पुलिस ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार ,स्कॉर्पियो जब्त

Crime News : बिजली तार चोरी करने वाले अपराधियों को पुलिस ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार ,स्कॉर्पियो जब्त

X
गिरफ्तार

गिरफ्तार बदमाशों के बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी

बोकारो के अमलाबाद ओपी थाना इलाके में बिजली के वायर सहित बिजली टावर चुराने में जुटे सात चोरों को गिरफ्तार किया गया है.गि ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : मृत्युंजय कुमार

बोकारो. बोकारो के अमलाबाद ओपी थाना इलाके में बिजली के वायर सहित बिजली टावर चुराने में जुटे सात चोरों को गिरफ्तार किया गया है. सभी चोर धनबाद के रहने वाले है. मौके से एक स्कॉर्पियो भी जब्त की गई है. साथ ही 7 बंडल तार व तार कटर भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

गिरफ्तार चोर धनबाद के झरिया में लोहा गोदाम चलाने वाले दानिश मलिक को चोरी का लोहा बेचा करते थे. पुलिस ने गोदाम संचालक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हीरक रोड बाउरी घाट के पास चोर पोल पर चढ़कर तार काट रहे है. अमलाबाद ओपी से टीम लेकर जब मौके पर पहुंचा तो तीन चोर पोल पर चढ़कर तार काटने में जुटे थे. जबकि चार अन्य नीचे थे. मौके पर एक स्कॉर्पियो भी खड़ी थी.

चोरों ने अपराध किया स्वीकार
धनंजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोरों में धनबाद जिले के झरिया के बेनियाहीर निवासी सुरज कुमार, अजय घोष, मागा दीवर, शामा पासवान, रमेश यादव, पुटकी निवासी प्रविन कुमार रंजन, अमन अंसारी शामिल है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोरों ने पिछले दिनों सिलफोर के पास टावर को काटकर गिराने की बात कबूल की है.

Tags: Crime News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें