रिपोर्ट : आदित्य आनंद
गोड्डा. गोड्डा के बसंतराय थाना क्षेत्र के कदमा में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. शव की पहचान नहीं हो सकी है. चेहरी को बुरी तरह कूचल दियागया है. मौके से खून से सना एक कुल्हाड़ी भी बरामद हुआ है.
एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह ने बताया कि कदमा में खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलतने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस दल बल के साथ पहुंची. शव के पास से खून से सना हुआ एक कुल्हाड़ी भी बरामद हुआ है . प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है.
जल्द होगा हत्याकांड का खुलासा
एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह ने बताया कि जहां शव बरामद हुआ है. वहां से कुछ दूरी पर मेदनीचक में साप्ताहित हाट लगता है. आशंका है कि आसपास के इलाके का कोई व्यक्ति हाट आया होगा. इसी क्रम में उसकी हत्या की गई होगी. उन्होंने बताया कि मौके से मिली कुल्हाड़ी व अन्य साक्ष्य के आधार पर आधुनिक तरीके से जांच की जा रही है. उम्मीद है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. अपराधी को पकड़ लिया जाएगा.
.
Tags: Crime News, Godda news, Jharkhand news