रिपोर्ट: रूपेश कुमार भगत
गुमला: बालू लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया, जिससे ट्रैक्टर पर सवार मजदूर सड़क पर गिर गया. उसके नीचे गिरते ही अनियंत्रित ट्रैक्टर का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया. इस हादसे में मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, हादसे बाद वाहन चालक ट्रैक्टर लेकर निकल गया.
दरअसल, पूरा घटना घाघरा थाना क्षेत्र के बियारटोली के पास का है. हादसे में विमरला बरटोली निवासी रंचीत टोप्पो के 22 वर्षीय बेटे मनीष की मौत हो गई. वह ट्रैक्टर पर मजदूरी किया करता था. वह ट्रैक्टर पर बालू लोड करने कोयल नदी के तट पर गया था. उसी दौरान हादसे का शिकार हो गया.
झटके से युवक गिरा नीचे
जानकारी के अनुसार, मनीष टोप्पो ट्रैक्टर पर सवार था. तभी अचानक ट्रैक्टर चालक ने संतुलन खो दिया और वाहन अनियंत्रित हो गया. झटके से मनीष नीचे सड़क पर गिर पड़ा और ट्रैक्टर का चक्का उसके ऊपर से गुजर गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मृतक के घर पहूंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जब्त होगा ट्रैक्टर
थाना प्रभारी अमित चौधरी ने बताया कि ट्रैक्टर के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. हादसे के बाद वाहन मालिक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. वाहन को जब्त किया जाएगा.
.
Tags: Gumla news, Jharkhand news, Jharkhand Police