रिपोर्ट : प्रभंजन कुमार
जमशेदपुर. जमशेदपुर के सोनारी थाना पुलिस ने बीते 10 मार्च को हुए गोली कांड का खुलासा कर दिया है. सिनेमा मैदान के समीप हुई फायरिंग मामले पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि वारदात में कुल 5 अभियुक्तों के नाम सामने आया है. तीन बदमाश अभी भी फरार है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.
बता दें कि बीते 10 मार्च की रात्रि दीपक सिंह नामक व्यक्ति को आपसी रंजिश में अपराधियों ने गोली मार दी थी, जिसमें दीपक सिंह गंभीर रूप से घायल हुए थे. पुलिस ने इस मामले में नवनीत कुमार उर्फ लोहा यादव और अक्षय सिंह उर्फ बाला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक पिस्टल, एक कारतूस व दो मोबाइल बरामद किया है.
दोनों अपराधियों ने स्वीकार किया अपराध
इस संबंध में जानकारी देते हुए सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड रोहित सिंह है. जो फरार चल रहा है. इसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि आपसी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया था. गिरफ्त में आए दोनों अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है, जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
.
Tags: Crime News
PHOTOS: खतरनाक रूप में बदला चक्रवाती तूफान ‘बिपोरजॉय’, मानसून पर डालेगा असर, वैज्ञानिकों ने ये कहा
Satyaprem Ki Katha Cast Fees: कियारा-कार्तिक पर लगा 29 करोड़ का दांव! गजराज राव-सुप्रिया पाठक भी नहीं हैं पीछे
Box Office पर फिसड्डी साबित हुए ये 6 स्टारकिड्स, मेकर्स को हुआ करोड़ों का नुकसान, 1 की तो सारी फिल्में रही FLOP