रिपोर्ट : नील कमल
पलामू. पलामू पुलिस ने प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सली संगठन के 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. नावा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग ठिकाने से इन्हें गिरफ्तार किया गया है. 21 मार्च को थाना क्षेत्र के कांडा गांव में एक ईंट भट्ठा पर देर रात नक्सलियों ने हमला बोलकर पांच ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया था. मजदूरों के साथ मारपीट भी गई थी. इसके बाद से पुलिस लगातार इलाके में छापेमारी कर रही थी.
पुलिस ने बसंत भुईयां, रंजय कुमार, वीरेंद्र कुमार, छोटू दास और सुधीर कुमार मेहता को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार बदमाश टीएसपीसी नक्सली संगठन के साथ काम कर रहे थे. मामले का खुलासा करते हुए एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि इस कांड में मुख्य भूमिका बसंत भुईयां का था. उसके अलावा घटना के वक्त टीएसपीसी का कमांडर रंजन और शशिकांत का दस्ता घटनास्थल से कुछ दूरी पर मौजूद था. इनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है फिलहाल पुलिस शशिकांत और रंजन की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
21 मार्च को हुआ था हमला
21 मार्च को नावा बाजार थाना क्षेत्र के कंडा गांव स्थित सत्यानंद मेहता के ईंट भट्ठा पर करीब रात्रि 10 बजे प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी के सदस्यों द्वारा हमला बोला गया था. ईंट भट्ठा पर खड़े पांच ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया गया था. इसकी सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने घटनास्थल पर जा कर वहां मौजूद कर्मियों से पूछताछ की थी .
गुप्त सूचना पर मिली सफलता
ईंट भट्ठा के मालिक से पूछताछ के दौरान इन नक्सलियों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग ठिकाने से इन्हें गिरफ्तार किया गया है. नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में एसडीपीओ आईपीएस ऋषभ गर्ग, एसडीपीओ सुरजीत कुमार समेत कई थाना के प्रभारी टीम में शामिल थे.
.
Tags: Crime News, Jharkhand news, Palamu news