प्रेम प्रसंग में गई युवक की जान, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस
रिपोर्ट : नील कमल
पलामू. पलामू में एक युवक का फंदे से झूलता संदिग्ध हालत में शव बरामद हुआ है. छतरपुर थाना क्षेत्र के डाकबंगला में अनील सिंह के घर किराए पर रहने वाले उदय का शव मिला. शव को फंदे से उतारने के बाद मुंह से काफी कपड़ा निकाला गया है. कमरे में पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. सुसाइड नोट में अंजलि नामक लड़की से प्रेम करने का जिक्र करते हुए लिखा है कि ” अंजलि अब तुमसे बात नहीं करने से मैं टूट चुका हूं. खोखला हो गया हूं. बार-बार फोन करके मैं तुम्हें तंग करता हूं. इसलिए अब मैं अलविदा कह रहा हूं ” . बता दें कि उदय पिपरा प्रखंड में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम किया करता था.
दरअसल, उदय के भाई विनय जो मेदिनीनगर में सीआरपीएफ में पदस्थापित है. उन्होंने सुबह 4 बजे नींद खुलने पर मोबाइल चेक किया तो देखा की उदय का एक फोटो मैसेज आया है. यह फोटो उसी सुसाइड नोट का था. मैसेज देर रात का था. मैसेज देखने के बाद विनय ने छतरपुर स्थित गांव पर अपने पिता शंभू साव को इसकी सूचना दी. पिता सहित अन्य परिजन आनन-फानन में डाकबंगला पहुंचे. जहां उदय के कमरे में जाने पर शव फंदे से लटका हुआ मिला. घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची.
परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
शव को नीचे उतारा गया तो उसके मुंह में काफी कपड़ा भरा हुआ था. परिजनों का कहना है कि उदय की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है. वह खपड़ेल के कमरे में रहता था. मुंह से इतना-इतना कपड़ा निगलना साबित करता है कि किसी ने उसकी हत्या की है. उधर, छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार का कहना है कि फिलहाल आत्महत्या का मामला मानकर जांच की जा रही है.
.
Tags: Crime News, Gumla news, Jharkhand news