तिरंगे के अपमान के मामले में झारखंड का प्रिंसिपल गिरफ्तार. (फाइल)
जमशेदपुर. झारखंड के पूर्व सिंहभूम जिले में राष्ट्र ध्वज के फटा हुआ मिलने और क्लास में उसे ‘डस्टर’ के तौर पर इस्तेमाल किए जाने के बाद एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार घाटशिला के स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि राष्ट्र ध्वज को चूहों ने आधा कुतर डाला था, इसी कारण विद्यार्थियों ने उसे फाड़ दिया था. फिर वे उसे ब्लैकबोर्ड को साफ करने के लिए ‘डस्टर’ के रूप में उपयोग करने लगे.
उसके अनुसार जब कुछ ग्रामीणों को इसकी खबर मिली तब वे स्कूल में पहुंच गये और फिर कहासुनी होने लगी. जिला परिषद का एक सदस्य भी मौके पर पहुंचा और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद प्रधानाचार्य को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: किन्नर से हुआ ऐसा प्यार कि बाइक लिफ्टर बना रईसजादा, अय्याशी के लिये चुराने लगा गाड़ियां
घाटशिला पुलिस ने की कार्रवाई
घाटशिला थाने के प्रभारी शंभु कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपी प्रधानाचार्य राष्ट्रध्वज अपमान से संबंधित कानून की धारा दो के तहत गिरफ्तार किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Jharkhand news