अंजलि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप या यौन उत्पीड़न की पुष्टि नहीं हुई है.
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी स्थित कंझावला (Kanjhawala Accident) में रविवार रात कार से करीब 10-12 किलोमीटर तक घसीटे जाने के कारण जान गंवाने वाली युवती की शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. पीड़िता की पोस्टमार्टम में उसके निजी अंगों पर चोट के कोई निशान नहीं होने की बात सामने आई है. ऐसे में पुलिस ने यौन उत्पीड़न की आशंकाओं को खारिज किया है. पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों ने पीड़िता की मौत की वजह भी बताई है.
पीड़िता के प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से निकले निष्कर्षों की जानकारी देते हुए विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हूडा ने कहा, ’10 पन्ने की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिली है. पीड़िता सिर, रीढ़, बाई जांघ और शरीर के नीचले हिस्से में गंभीर चोट आई थी. ऐसा प्रतीत होता है कि इन चोटों और अत्याधिक खून बहने से उसकी मौत हुई.’
ये भी पढ़ें- पीड़िता के पोस्टमॉर्टम में रेप की पुष्टि नहीं, पूरे शरीर पर चोट के निशान
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़िता के शरीर पर पाए गए सारे जख्म किसी भोथरी चीज़ से तेज वार से हुए. यह कार से धक्का लगने और फिर घसीटे जाने के कारण हो सकता है. उन्होंने कहा, ‘सुल्तानपुरी केस में आज पोस्टमॉर्टम की अस्थायी रिपोर्ट हमें मिली है. रिपोर्ट के हिसाब से मृत्यु चोटों और शरीर को घसीटे जाने के कारण हुई है. रेप की पुष्टि नहीं हुई है. पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट हमें जल्द मिलेगी.’
बता दें कि 20 वर्षीय अंजलि रविवार देर रात स्कूटी से अपने घर जा रही थी, तभी रास्ते में सुल्तानपुरी के पास उसे एक कार ने टक्कर मार दी. इस एक्सीडेंट के बाद अंजलि कार के नीचे फंस गई और फिर सुल्तानपुरी से कंझावाला तक करीब 12 किलोमीटर घिसटती हुई चली गई, जिसमें उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- अंजलि के साथ आखिर कैसे हुआ हादसा, स्कूटी पर बैठी दूसरी लड़की ने ये बताया
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में एक चिकित्सकीय बोर्ड ने सोमवार को युवती के शव का पोस्टमॉर्टम किया था. पुलिस ने कार में कथित तौर पर सवार पांच लोगों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था.
उधर पीड़िता की मां और दूसरे परिजनों ने कार से घसीटे जाने को मौत की वजह मानने से इनकार करते हुए पीड़िता के साथ यौन उत्पीड़न की आशंका जताई थी. हालांकि शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट के निष्कर्षों से अंजलि का परिवार भी संतुष्ट दिखा और उसका अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हो गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Accident, Delhi news, Delhi police