डॉ. वंदना शुक्ला की उसके पति डॉ. अभिषेक दीक्षित और उसके पिता गौरी शंकर अवस्थी ने मिलकर हत्या की थी.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात (Lakhimpur Khiri Murder Case) सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर खीरी शहर में एक डॉक्टर ने अपनी डॉक्टर पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर (Doctor Murdered Doctor Wife) हत्या कर दी. यही नहीं, इसके बाद शव को लखीमपुर खीरी से 371 किमी दूर गढ़मुक्तेश्वर (Garhmukteshwar) ले जाकर शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया. फिर वापस आकर लखीमपुर खीरी की सदर कोतवाली में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी. यूपी पुलिस (UP Police) ने जब मामले की छानबीन की तो इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ.
लखीमपुर खीरी पुलिस ने मामले की पड़ताल के बाद बताया कि मामले में शहर के मोहल्ला बहादुरनगर के डॉक्टर अभिषेक दीक्षित ने अपनी पत्नी डॉक्टर वंदना शुक्ला की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. फिर घर से 371 किमी दूर गढ़मुक्तेश्वर जाकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया और वापस आकर पत्नी की गुमशुदगी की रिपेार्ट भी लिखा दी. पुलिस ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान पूछताछ में डॉ. अभिषेक दीक्षित और उसके पिता ने अपराध स्वीकार कर लिया है. इस वारदात में डॉ. अभिषेक दीक्षित के पिता गौरी शंकर अवस्थी भी शामिल थे. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
कैसे शुरू हुए दोनों के बीच झगड़े
ईसानगर थाना क्षेत्र के गांव रायपुर में रहने वाले शिवराज शुक्ला डीएम गोंडा के ओएसडी हैं. उनकी बेटी वंदना शुक्ला (28) बीएएमएस थीं. उनकी शादी लखीमपुर शहर के मोहल्ला बहादुरनगर में रहने वाले अभिषेक दीक्षित से साल 2014 में हुई थी. अभिषेक भी बीएएमएस डॉक्टर है. दोनों ने सीतापुर रोड पर गौरी हॉस्पिटल खोला और प्रैक्टिस शुरू कर दी. धीरे धीरे दोनों के बीच विवाद शुरू हो गए. वंदना चहमलपुर के लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल में प्रैक्टिस करने लगी. फिर उनके बीच मारपीट भी होने लगी.
कैसे दिया था वारदात को अंजाम
सीओ सिटी संदीप सिंह ने बताया कि 26 नवंबर 2022 को डॉक्टर अभिषेक और उसके पिता गौरी शंकर अवस्थी ने झगड़ा बढ़ने पर वंदना को डंडों से पीटा. इसमें डॉक्टर वंदना की मौत हो गई. इसके बाद दोनों ने वंदना के शव को दहेज में मिले बक्से में ही बंद कर दिया. फिर देर रात रेलवे स्टेशन से एक पिकअप किराये ली. इसमें वंदना का शव गौरी हॉस्पिटल ले गए. अगली सुबह एक एम्बुलेंस किराये पर ली. इससे शव को गढ़मुक्तेश्वर ले गए. वहां 1300 रुपये की पर्ची कटवाई और शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
पिता और पुत्र ने कबूला अपराध
डॉक्टर अभिषेक ने 27 नवंबर की शाम मृतका के पिता को सूचना दी कि उनकी बेटी कहीं चली गई है. पिता लखीमपुर आए और डॉ. अभिषेक के साथ कोतवाली सदर में बेटी वंदना की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने जांच शुरू की तो घटना का खुलासा होता चला गया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पिता पुत्र दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस गौरी अस्पताल पहुंची. जहां आरोपियों ने वह संदूक छुपाया था, जिसमें डॉ. वंदना का शव रखकर गढ़मुक्तेश्वर तक ले जाया गया था. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर संदूक बरामद कर लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Doctor murder, Female Murder, Lucknow crime news, Up crime news, Uttar pradesh crime news, Uttar Pradesh News Hindi, Wife killed, Wife murder case
हल्के से झुके क्यों होते हैं Window AC? जिनके घरों में दशकों से एसी, उन्हें भी नहीं इस बात का ज्ञान
साउथ एक्ट्रेस के लिए दूसरे पति ने कही दिल की बात, कहा- 'दर्द के बिना जीवन नहीं...', महालक्ष्मी ने दिया जवाब
विराट कोहली ने 56 शतक लगाने बैटर को बताया ‘सबसे खराब’, कहा- पहली गलती हो जाती है, लेकिन दोबारा...