होम /न्यूज /crime /व्यापारी को धमकाने आए लॉरेंस विश्नोई गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद

व्यापारी को धमकाने आए लॉरेंस विश्नोई गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद

X
श्रीगंगानगर

श्रीगंगानगर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 गुर्गो को किया गिरफ्तार

पुलिस को इनपुट मिला था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गे श्रीगंगानगर में किसी व्यापारी को धमकाने के इरादे से आए हुए ह ...अधिक पढ़ें

अशोक शर्मा

श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो बदमाशों को हथियारों समेत गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनपुट मिला था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गे श्रीगंगानगर में किसी व्यापारी को धमकाने के इरादे से आए हुए हैं. इसके बाद, पुलिस के द्वारा 3 पुली क्षेत्र में नाकाबंदी की गई. इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दोनों गुर्गों के द्वारा नाकाबंदी तोड़कर भागने का प्रयास किया गया, लेकिन उनकी बाइक फिसल गई और दोनों घायल हो गए. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों अपराधियों के नाम अनुज विश्नोई और सियाराम विश्नोई हैं, जो पंजाब के फाजिल्का के बहाववाला थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से 12 बोर की एक देसी पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार  दोनों अपराधी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के इशारों पर श्रीगंगानगर सहित आसपास के क्षेत्र में व्यापारियों से रंगदारी वसूलने के इरादे से धमकाने और फायरिंग का काम करते हैं. पुलिस इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

बता दें कि, बीते 16 मार्च को भी श्रीगंगानगर पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन गुर्गो के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें एक अपराधी पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ था. पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था.

Tags: Crime News, Gangster Lawrence Vishnoi, Rajasthan news in hindi, Sri ganganagar news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें