होम /न्यूज /crime /ट्रक में गद्दे के नीचे छिपी मिली 50 लाख रुपये की शराब, बिहार में स्मग्लिंग से पहले पकड़ाई, तस्करों को लगा झटका

ट्रक में गद्दे के नीचे छिपी मिली 50 लाख रुपये की शराब, बिहार में स्मग्लिंग से पहले पकड़ाई, तस्करों को लगा झटका

उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि गद्दे के आड़ में शराब की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने  ट्रक से 474 कार्टून शराब ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: संतोष कुमार गुप्ता
छपरा. बिहार के सारण जिले में अवैध शराब तस्करी का खेल धड़ल्ले से जारी है. उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान के बाद भी शराब तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है. हालांकि हाल के दिनों में उत्पाद विभाग और पुलिस टीम को बड़ी सफलता भी हाथ लगी है. बड़े पैमाने पर शराब की बरामदगी के अलावा तस्करों की गिरफ्तारी की गई है.

ताजा मामला छपरा के मांझी का है. जहां उत्पाद विभाग की टीम ने बलिया मोड़ के पास वाहन जांच के क्रम में 50 लाख की विदेशी शराब बरामद की. जब्त शराब को तस्कर एक ट्रक के अंदर छिपाकर बिहार लाने की तैयारी में थे, लेकिन उत्पाद विभाग ने हैंड एस्केनर की मदद से ट्रक के अंदर शराब का पता लगा लिया. जांच के क्रम में अंदर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई.

गड्डे की आड़ में लाई जा रही थी हरियाणा से शराब
उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक डीसीएम ट्रक से शराब की बड़ी खेप लायी जा रही है. सूचना मिलते ही मांझी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एलटीएफ और उत्पाद विभाग एवं माँझी थाना की पुलिस की टीम गठित कर ट्रक को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया गया. ट्रक के यूपी की तरफ से आते ही टीम ट्रक को रोककर जांच करने लगी. पहले तो चालक कुछ भी होने से इनकार करते हुए ट्रक पर सिर्फ गद्दा लोड होने की बात बताई. लेकिन जब स्कैनर मशीन से जांच की गई तथा गद्दा हटाकर देखा गया तो पूरा ट्रक शराब के कार्टून से भरा पड़ा था.

कोलकाता में करनी थी शराब की डिलीवरी
उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया किगद्दे के आड़ में शराब की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने डीसीएम ट्रक से 474 कार्टून शराब बरामद की है. जिसकी मात्रा 4244 लीटर है तथा कीमत लगभग 50 लाख रुपए की गई है. वहीं चालक एवं उप चालक को गिरफ्तार किया गया है. शराब को हरियाणा से ले जाकर कोलकाता में डिलीवरी देना था. गिरफ्तार लोगों में अमृतसर निवासी लाल सिंह का पुत्र लखन कुमार एवं ग्राम प्रसाद का पुत्र पवन कुमार शामिल हैं.

Tags: Bihar News, Saran News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें