रिपोर्ट : आकाश गौर
मुरैना. अस्पताल में मरीजों को कोई परेशानी न हो इसलिए शोर करने या तेज आवाज में बात करने पर मरीजों के परिजनों को वार्ड से बाहर कर दिया जाता है लेकिन जब नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारी खुद ही तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम बजाकर डांस और ठिठोली करें, तो सीएमएचओ का गुस्सा होना स्वाभाविक है.
मुरैना के जिला अस्पताल के एक बंद कमरे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अस्पताल के गार्ड, नर्सिंग स्टाफ व अन्य लोग पहले होली खेलते है फिर तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजा रहे है. अस्पताल में ..दे दे प्यार.., चिलम तंबाकू का डिब्बा.., चुन्नी चुन्नी में परफ्यूम लगा दे…जैसे गानों की आवाज मरीजों के कानों में भी पहुंच रही थी. नर्सिंग एवं अन्य कर्मचारी इन गानों पर नृत्य भी करते दिखाई दे रहे है.
होली पर हुआ था डांस
वीडियो में यह भी दिखाई पड़ रहा है जब कमरे में नर्स, गार्ड व अन्य स्टाफ डांस कर रहे थे तो मरीजों के अटेंडर खिड़की से झांककर देख रहे थे, उसी समय कुछ नर्सों ने नृत्य बंद कर दिया और बाहर से देख रहे लोगों पर गुस्सा दिखाने लगीं, वहां मौजूद पुरुष स्टाफ व गार्ड ने तुरंत दरवाजा खोला और बाहर खिड़की पर खड़े लोगों को वहां से भगाया, उसके कुछ देर बाद फिर से गार्ड कमरे की अंदर से कुंडी लगा लेता है और गाने पर नृत्य शुरू हो जाता है.
सीएमएचओने जारी किया नोटिस
जिला अस्पताल में अशांति और अव्यवस्था फैलाने की यह घटना वायरल होते ही सीएमएचओ ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए सीएस और जिला अस्पताल के संरक्षक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
.
Tags: Crime in MP, Madhya pradesh news, Morena news
IMA Passing Out Parade: ग्रेजुएशन सेरेमनी में जेंटलमैन कैडेट्स को मिली डिग्री, तस्वीरों में देखिए जाबांज सैन्य अधिकारी बनने का सफर
Asia Cup के लिए टीम इंडिया घोषित, पाकिस्तान से विदेशी धरती पर होगी भिड़ंत, अब होगा हिसाब
PHOTOS: ‘राम राजा लोक’ का पहला लुक आया सामने, पहले चरण में होने वाले काम तय, CM शिवराज का है ड्रीम प्रोजेक्ट