होम /न्यूज /crime /Ujjain News: पति की हैवानियत! चाय नहीं बनाने पर पत्नी को चकले से पीट-पीटकर मार डाला

Ujjain News: पति की हैवानियत! चाय नहीं बनाने पर पत्नी को चकले से पीट-पीटकर मार डाला

चाय नहीं बनाने पर उज्जैन में पति ने की पत्नी की हत्या, हुआ गिरफ्तार.  (सांकेतिक तस्वीर)

चाय नहीं बनाने पर उज्जैन में पति ने की पत्नी की हत्या, हुआ गिरफ्तार. (सांकेतिक तस्वीर)

जिला पुलिस ने सोमवार के बताया कि उसने 41 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित रूप से चाय नहीं बनाने को लेकर पत्नी की हत्या करने के ...अधिक पढ़ें

    उज्जैन (मध्य प्रदेश): जिला पुलिस ने सोमवार के बताया कि उसने 41 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित रूप से चाय नहीं बनाने को लेकर पत्नी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बताया कि घटना झारदा थाना क्षेत्र के घाटिया गांव में शनिवार को हुई. झारदा थाने के प्रभारी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि चाय नहीं बनाने को लेकर नाराज आरोपी ने अपनी 40 वर्षीय पत्नी पर कथित रूप से चकले से हमला कर दिया.उन्होंने बताया कि आरोपी उसके बाद पत्नी को अस्पताल ले गया, जहां उसने दावा किया कि पत्नी को करंट लगा है. व्यक्ति की पहचान पप्पूनाथ के रूप में हुई है.

    पुलिस को किया भ्रमित

    अधिकारी ने बताया, लेकिन पीड़िता के शरीर पर कारंट लगने का कोई निशान नहीं था और बाद में उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि आरोपी लगातार पुलिस को भ्रमित करता रहा, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वजह कुछ और ही नजर आयी. उन्होंने बताया कि आरोपी फरार हो गया था, लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 

    ये भी पढ़ें- तेलंगानाः केसीआर सरकार को लगा बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने BRS विधायकों की खरीद फरोख्त की जांच CBI को सौंपी

    पुलिस की सख्ती पर टूटा

    पुलिस ने जब पति पप्पूनाथ से सख्ती से पूछताछ की तो वो टूट गया और अपना जुर्म कबूल लिया. पप्पूनाथ ने बताया, उसने पत्नी शोभा से चाय बनाने के लिए कहा था. लेकिन पत्नी ने चाय नहीं बनाई, इसी बात को लेकर उसका और पत्नी का झगड़ा हो गया था. झगड़े के दौरान उसने किचिन में रखा चकला उठाकर पत्नी के सिर पर मार दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस के डर से उसने हत्या को हादसा बताने की कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाया.

    Tags: Mp crime news, Ujjain news, Wife killed

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें