रिपोर्ट: अशोक कुमार शर्मा
श्रीगंगानगर. जिले के अनूपगढ़ में 12वीं की परीक्षा देकर घर लौट रहे एक छात्र पर बाइक सवार बदमाशों के द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया. पीड़ित छात्र हेमंत सुथार अनूपगढ़ के परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाइक से अपने घर लौट रहा था कि तभी 5 बाइकों पर सवार होकर आए करीब एक दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने लाठी-डंडों से उस पर जानलेवा हमला कर दिया.
एक बदमाश को स्थानीय लोगों ने पकड़ा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावरों के हाथ में नंगी तलवार भी थी. हमले से मौके पर अफरा तफरी मच गई तो वही स्थानीय लोगों के द्वारा छात्र को हमलावरों से बचाने का प्रयास भी किया गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के द्वारा जब हमलावरों का विरोध किया गया तो मौके से सारे हमलावर फरार हो गए. लेकिन एक बदमाश को स्थानीय लोगों के द्वारा धर दबोचा गया.
छात्र को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया
वहीं बदमाशों के हमले में घायल हुए छात्र को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर के लिए रेफर कर दिया गया.स्थानीय लोगों की सूचना पर अनूपगढ़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए अनूपगढ़ अस्पताल में पीड़ित छात्र से पूरे मामले की जानकारी ली.
अनूपगढ़ थाना पुलिस ने पीड़ित छात्र और स्थानीय लोगों से मामले की जानकारी लेकर पूरे मामले की अनुसंधान शुरू कर दिया है. वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा पकड़कर सौंपे गए बदमाश से पूछताछ शुरू कर दी गई है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने पीड़ित छात्र की रिपोर्ट के आधार पर नामजद मामला दर्ज करते हुए हमलावर बदमाशों में से कुछ हमलावरों को राउंडअप कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है किसी पुराने विवाद और रंजिश की वजह से हमलावर युवकों के द्वारा 12वीं की परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्र पर जानलेवा हमला किया गया था.
.
Tags: Rajasthan news, Sri ganganagar news