पवन पटेल
जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री और तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. ताजा मामले में ओमती थाना पुलिस ने दवा दुकान के संचालक के खिलाफ कार्रवाई की है. दवा दुकानदार पर आरोप है कि वो नशेड़ियों को प्रतिबंधित नशीली दवाएं और सीरप बेचता था.
पुलिस के मुताबिक ओमती थाना अंतर्गत मोहम्मदी गेट के पास कुदरत मेडिकल स्टोर है. इस दुकान मालिक शेख रमजान नशेड़ियों को प्रतिबंधित दवाएं बेचता था जिसके लिए वो इनसे कई गुना ज्यादा कीमत वसूलता था. बता दें कि, नशे के आदी लोग इन दवाओं का इस्तेमाल नशा करने के लिए करते हैं. नशीली दवाओं का इस्तेमाल करने वालों में ज्यादातर संख्या नाबालिग और युवाओं की है.
मुखबिर से इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने टीम बनाकर दवाई दुकान पर छापेमारी की जहां से बड़ी तादाद में कफ सीरप, इंजेक्शन एवं अन्य दवाएं पाई गईं. यह दवाईयां डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना बेचना कानूनन अपराध है, क्योंकि नशे के अलावा इनका कई अन्य तरह से गलत इस्तेमाल किया जा सकता है. पुलिस ने मौके से 16 हजार रुपये नकद एवं 50 हजार रुपये से ज्यादा कीमत की नशीली दवाएं जब्त की हैं.
ओमती थाना के एसआई विपिन तिवारी ने बताया कि आरोपी दवा व्यवसायी शेख रमजान के खिलाफ ड्रग कंट्रोल एक्ट की धाराओं में अपराध दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की गई है. उन्होंने कहा कि शेख रमजान अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं.
.
Tags: Crime News, Drugs mafia, Jabalpur news, Mp news
आखिरी मैच में महेंद्र सिंह धोनी नहीं खोल पाए खाता, गोल्डन डक करने वाला गेंदबाज कौन, किसने किया आउट?
छठी बार ट्रॉफी जीतकर कहा अलविदा, चेन्नई का चैंपियन हुआ रिटायर, अब कभी नहीं उतरेगा IPL में खेलने
250 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी, जडेजा ने छुड़ाए हार्दिक पंड्या के छक्के, चेन्नई को चैंपियन बना रच दिया इतिहास