होम /न्यूज /crime /द‍िल्‍ली CM अरविंद केजरीवाल को म‍िली जान से मारने की धमकी, आरोपी का चल रहा द‍िमागी इलाज, पुल‍िस ने छोड़ा

द‍िल्‍ली CM अरविंद केजरीवाल को म‍िली जान से मारने की धमकी, आरोपी का चल रहा द‍िमागी इलाज, पुल‍िस ने छोड़ा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक शख्स की ओर से जान से मारने की धमकी म‍िली है. (File Photo Arvind Kejriwal)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक शख्स की ओर से जान से मारने की धमकी म‍िली है. (File Photo Arvind Kejriwal)

Threatens to kills Delhi CM Arvind Kejriwal: आरोपी ने सोमवार की रात्र‍ि 12.05 बजे पीसीआर कॉल कर अरविंद केजरीवाल (Arvind ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

आरोपी ने सोमवार की रात्र‍ि 12.05 बजे की थी पीसीआर कॉल
कुछ घंटों में कॉल करने वाले आरोपी को पुल‍िस ने पकड़ लिया
आरोपी का द‍िल्‍ली के गुलाबी बाग में चल रहा है द‍िमागी इलाज

नई द‍िल्‍ली. हाल ही में रव‍िवार को ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास की एएसआई ने गोली मार दी थी, जिससे उन्हें जान से हाथ धोना पड़ा अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) को एक शख्स की ओर से जान से मारने की धमकी म‍िली है. दिल्ली पुलिस के मुताब‍िक आरोपी शख्स मुंडका का रहने वाला है और मानसिक रूप (Mentally Challenged) से उसकी हालत ठीक नहीं है. आरोपी का द‍िमाग का इलाज चल रहा है. इसके चलते उसको अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. यह कॉल बीती रात्र‍ि 12.05 बजे म‍िली थी. आरोपी का नाम जय प्रकाश बताया जा रहा है.

द‍िल्‍ली पुलिस से प्राप्‍त जानकारी के मुताब‍िक आरोपी ने सोमवार की रात 12.05 बजे पीसीआर कॉल कर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जान से मारने (Threatens to kills Delhi CM Kejriwal) की धमकी दी थी.

पढ़ें- Delhi News: दिल्ली सरकार ने अरविंद केजरीवाल को दिया झटका, AAP को ₹164 करोड़ का वसूली नोटिस; 10 दिन की है मोहलत

कॉल करने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इसको गंभीरता से लिया और इसकी पहचान करने में जुट गई. इसके कुछ समय बाद ही आरोपी को पकड़ ल‍िया गया. आरोपी का इलाज (Mentally Challenged) दिल्ली के गुलाबी बाग में चल रहा है, जिसके चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है.

बताते चलें क‍ि ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास पर गत रविवार दोपहर में जानलेवा हमला किया गया था ज‍िसमें उनका न‍िधन हो गया था. देर रात नब दास के पार्थिव शरीर को उनके सरकारी आवास पर लाया गया था. ब्रजराजनगर के गांधी चौक में एक कार्यक्रम के दौरान उन पर फायरिंग की गई थी. इसके बाद नब दास को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. नब दास के सीने पर एएसआई ने गोली मारी थी.

Tags: Arvind kejriwal, Crime News, Delhi CM Arvind Kejriwal, Delhi police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें