पोर्ट: अजहर खान
सिवनी: कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बम्होड़ी कोनियापार गांव में 30 साल के एक युवक अजय विश्वकर्मा की बेरहमी से हत्या कर दी गई. अपराधियों ने अपने गुनाह पर पर्दा डालने के लिए युवक की लाश को सुनसान जगह पर ले जाकर फेंक दिया था. लेकिन, पुलिस ने लाश मिलने के बाद अपनी तफ्तीश से इस ब्लाइंड मर्डर की वारदात का खुलासा कर दिया है.
बताया जा रहा है कि मरझोर गांव का रहने वाले मृतक अजय विश्वकर्मा का हत्यारोपी के घर आना जाना था. मृतक शादीशुदा होने के बावजूद आरोपी की लड़की के लिए बदनीयती रखता था. इस बात की भनक आरोपी को लग गई. तब आरोपी ने गत 25 मार्च को अजय को किसी बहाने से पहले घर बुलाया और फिर एक अन्य साथी व एक नाबालिग लड़के के साथ मिलकर अजय की पीट-पीट कर हत्या कर दी.
वारदात को छिपाने के लिए आरोपियों ने मृतक के सिर और चेहरे में कई वार कर मृतक का चेहरा बिगाड़ दिया था. युवक की लाश को एक ऑटो में रख कर नग्न अवस्था मे सुनसान जगह ले जाकर फेंक दिया था. लेकिन, इन्होंने मृतक युवक की बाइक भी वहीं पर छोड़ दी थी. पुलिस ने जब हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर की तलाश की तो परत दर परत पूरी घटना खुलती गई. पुलिस ने हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.
जुर्म छिपाने के लिए किए कई प्रयास
सिवनी एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि कोतवाली पुलिस को पहले मृतक की लाश मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर सभी आवश्यक जांच की थी.आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम देकर जुर्म को छुपाने और बचने के पूरे प्रयास किए थे. लेकिन मृतक की शिनाख्त होने के बाद गांववालों से पूछताछ और साइबर साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई. मुख्य आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि मृतक युवक ने पूर्व में उसकी लड़की के साथ छेड़छाड़ भी की थी और उस पर बदनीयत रखता था, इसलिए आरोपियों ने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल आरोपियों के विरुद्ध हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
.
Tags: Mp news, Seoni news