पुलिस ने कंपनी के मैनेजर से हुई लूट की गुत्थी को सुलझाया. (सांकेतिक फोटो)
मुंबई: मुंबई पुलिस ने वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे (Western Express Highway) पर एक फरवरी को ऑटो रिक्शा से जा रहे एक कंपनी के मैनेजर के साथ चाकू की नोक पर हुई दिनदहाड़े लाखों की लूट की गुत्थी को सुलझा लिया है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस के डीसीपी डॉ. महेश्वर रेड्डी ने बताया कि इस लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना कंपनी में ही काम करने वाले कर्मचारी ने बनाई थी. दरअसल 1 फरवरी की शाम को ‘रूबल प्लास्टिक’ नामक कंपनी के मैनेजर ऑटो से घर की तरफ जा रहे थे. वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर जोगेश्वरी इलाके में ट्रैफिक होने के चलते ऑटो स्लो चल रहा था, तभी बाइक से आए एक शख्स ने मैनेजर को चाकू से डराकर उनसे पैसों से भरे 22 लाख रुपये के बैग को लूट कर फरार हो गया था.
तीन आरोपी गिरफ्तार
मैनेजर ने लूट की घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो हाईवे पर लगे सीसीटीवी को खंगाला तो आरोपियों की पहचान हो गई. सीसीटीवी और गोपनीय सूत्रों के आधार पर पुलिस ने 3 आरोपियों नंदकुमार कांबले, शनि सुर्वे और उनके एक और साथी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से लूटे गए 22 लाख में से 19 लाख रुपये को भी बरामद कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- Video Viral : तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा वरना कुंवारा मर जाऊंगा…बीजेपी विधायक ने महिला नेता का पकड़ा हाथ और…
कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड
डीसीपी डॉ. महेश्वर रेड्डी ने बताया कि इस पूरी लूट की साजिश का मास्टरमाइंड नंदकुमार कांबले था, जो पिछले 3-4 महीने से रूबल प्लास्टिक कंपनी में काम कर रहा था. काम करने के दौरान ही उसने देखा कि कंपनी बंद होने के बाद मैनेजर हर दिन पैसों से भरा बैग लेकर शाम को निकलता है. इसी को देखकर उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूट को अंजाम देने की योजना बनाई. पुलिस के मुताबिक लूट को अंजाम देने के बाद पैसों के तीन हिस्से होने थे. वहीं पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक शनि सुर्वे के खिलाफ अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Looting and robbery, Mumbai News, Mumbai police
क्रिमिनल्स के बीच खेलकर हुआ बड़ा, पाकिस्तान में जाकर मचाई तबाही, सचिन तेंदुलकर से बड़ी पारी खेल निकला आगे
WhatsApp चैट में क्यों मिलता है Security code change का मैसेज, कैसे होता है इसका सेंडर से कनेक्शन
बॉलीवुड की वो 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में, जिनके आगे हॉलीवुड मूवीज हैं फेल, कहानी से एक्टर तक, हर चीज बना देगी दीवाना