होम /न्यूज /crime /Tunisha Sharma Death Case: तुनिषा शर्मा के चाचा का बड़ा आरोप- शीजान के परिजन भी साजिश में शामिल, पुलिस करे जांच

Tunisha Sharma Death Case: तुनिषा शर्मा के चाचा का बड़ा आरोप- शीजान के परिजन भी साजिश में शामिल, पुलिस करे जांच

Tunisha Shrma Suicide Case: 24 दिसंबर को अपने टेलीविजन शो के सेट पर मृत पाई गईं थी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा. (Image: Instagram/@Tunisha.sharma)

Tunisha Shrma Suicide Case: 24 दिसंबर को अपने टेलीविजन शो के सेट पर मृत पाई गईं थी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा. (Image: Instagram/@Tunisha.sharma)

Tunisha Sharma Case: बॉल‍ीवुड की टीवी एक्‍ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के सुसाइड मामले में तुनिषा के चाचा ने शीज ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

तनिषा शर्मा की मौत के मामले में परिवार ने शीजान के परिजनों पर लगाया आरोप
तुनिषा के अंकल ने शीजान के परिजनों की भूमिका पर उठाए सवाल
पुलिस से शीजान के परिजनों की जांच मांग की

Tunisha Sharma Case: बॉलीवुड टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत मामले में मृतका के चाचा ने शीजान के परिजनों बड़ा आरोप लगाया है. मृतका तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के चाचा पवन शर्मा ने पुलिस से एक्ट्रेस के पूर्व प्रेमी शीजान खान (Sheezan Khan) के परिजनों की भूमिका की जांच करने का आग्रह किया है. तुनिशा शर्मा पिछले साल 24 दिसंबर को अपने लोकप्रिय टेलीविजन शो ‘अलीबाबा- दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर मृत पाई गई थीं. उसके एक दिन बाद, 25 दिसंबर को, उसके प्रेमी और शो में सह-कलाकार शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक कल यानी बुधवार को तुनिशा के चाचा ने कहा कि “हम गृह विभाग गए और उनसे मामले को जल्द से जल्द एक फास्ट-ट्रैक अदालत में स्थानांतरित करने का आग्रह किया. हमने यह भी अनुरोध किया कि शीजान खान के परिवार के अन्य सदस्य, जो इस साजिश में शामिल थे, उनकी भी जांच की जाए.” तुनिषा के चाचा ने आरोप लगाते हुए कहा कि शीजान के परिजनों की भूमिका भी संदिग्ध है.

Tunisha Sharma Case: शीजान का पुल‍िस के सामने बड़ा खुलासा, श्रद्धा हत्याकांड से डरकर तुन‍िषा से जबरन कर ल‍िया था ‘ब्रेकअप’

आत्महत्या से 15 दिन पहले हुआ था ब्रेकअप
गौरतलब है कि कथित तौर पर आत्महत्या से मरने से 15 दिन पहले शीजान और तुनिशा का संबंध टूट गया था. मौत से कुछ महीने पहले भी तुनिषा शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था क्योंकि उन्हें एंग्जायटी अटैक का सामना करना पड़ा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस 2018 में भी डिप्रेशन और एंग्जायटी से जूझ रही थीं. तुनिषा शर्मा के मौत मामले में एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान अभी भी जेल में बंद है. 23 जनवरी को शीजान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी और इस मामले में अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग करते हुए एक अलग याचिका भी दायर की थी. इसके पहले महाराष्ट्र की वसई कोर्ट ने 13 जनवरी को टीवी अभिनेता की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

" isDesktop="true" id="5316461" >
अदालत ने कहा, “शीजान और तुनिशा ने 15 दिसंबर को अपना रिश्ता तोड़ लिया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई. यह भी पता चला है कि मरने से पहले शीजान, तुनिशा से मिलने वाला आखिरी व्यक्ति था. आपको बता दें कि शीजान के परिवार ने पहले दावा किया था कि उन्हें तुनिषा की मां ने झूठा फंसाया है. उन्होंने आगे दावा किया कि तुनिषा उनके लिए परिवार की तरह थीं.

Tags: Bollywood, Crime News, Mumbai Crime News, Tunisha Sharma suicide case

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें